कानपुर: नानाराव पार्क में बनेगा ऑब्सटेकल कोर्स कैंप, युवाओं की फिटनेस को मिलेगा नया आयाम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर, अमृत विचार। वह युवा जो आर्मी, पुलिस फोर्स में जाना चाहते हैं या फिर स्वयं को सेहतमंद रखने की इच्छा रखते हैं, उनके लिए यह काम की खबर है। जल्द ही नानाराव पार्क में ऑब्सटेकल कोर्स कैंप बनाने का खाका तैयार किया जा रहा है। अग्निवीर योजना की घोषणा के बाद से युवाओं में …

कानपुर, अमृत विचार। वह युवा जो आर्मी, पुलिस फोर्स में जाना चाहते हैं या फिर स्वयं को सेहतमंद रखने की इच्छा रखते हैं, उनके लिए यह काम की खबर है। जल्द ही नानाराव पार्क में ऑब्सटेकल कोर्स कैंप बनाने का खाका तैयार किया जा रहा है। अग्निवीर योजना की घोषणा के बाद से युवाओं में इसके प्रति अधिक क्रेज है। वहीं फिटनेस के लेकर भी लोग अधिक जागरूक हो रहे हैं। इस कैंप के खुलने से उन युवाओं को अधिक फायदा होगा जो फिटनेस पर अधिक ध्यान देते हैं।

प्रशासन उन युवाओं के लिए ऑब्सटेकल कैंप बनाने की तैयारी कर रहा है। जो महंगे जिम या ट्रेनिंग कैंप नहीं ज्वाइन कर पा रहे हैं।
डीएम विशाख जी ने बताया कि कैंप का खाका तैयार किया जा रहा है। उसके अनुसार इस कैंप में वह सब सुविधाएं मुहैया करायी जाएगी जो महंगे जिम में होती है। उन्होंने कहा कि कई युवा आर्मी या पुलिस में भर्ती के लिए अथक प्रयास करते हैं, लेकिन फिटनेस से मात खा जाते हैं। इन युवाओं की फिटनेस सुधार का काम यहां होगा। ऑब्सटेकल कोर्स में रनिंग, रेंगकर चलना, स्वीमिंग, चढ़ना, कूदना, छलांग समेत मानसिक प्रशिक्षण होते हैं। लगातार इसकी प्रैक्टिस के बाद युवाओं को आर्मी समेत पुलिस फोर्स में सेलेक्शन को आसान बना देता है।

नानाराव पार्क में पर्याप्त जगह होने से यहां की जगह चिन्हित की गई है। निर्माण होने के बाद यह शहर का पहला निशुल्क ऑब्सटेकल कैंप होगा। खुद को फिट रखने और सैन्य क्षेत्र में जाने वालों को इससे फायदा मिलेगा पार्क में चढऩा, कूदना, छलांग, रेंगकर चलने समेत अन्य सुविधा यहां उपलब्ध करायी जाएगी।

यह भी पढ़ें –सुल्तानपुर: रोटरी क्लब ने शिक्षकों को किया सम्मानित

संबंधित समाचार