होटल लेवाना अग्निकांड : होटल मालिक और जीएम को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, लखनऊ । राजधानी के होटल लेवाना सुइट्स में सोमवार की सुबह अग्निकांड में चार लोगों की मौत होने से प्रदेश सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। देर रात राजधानी पुलिस ने अग्निकांड के मामले में होटल मालिक हुल अग्रवाल व रोहित अग्रवाल और महाप्रबंधक सागर श्रीवास्तव के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा …

अमृत विचार, लखनऊ । राजधानी के होटल लेवाना सुइट्स में सोमवार की सुबह अग्निकांड में चार लोगों की मौत होने से प्रदेश सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। देर रात राजधानी पुलिस ने अग्निकांड के मामले में होटल मालिक हुल अग्रवाल व रोहित अग्रवाल और महाप्रबंधक सागर श्रीवास्तव के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया था। मंगलवार की सुबह मुकदमें में नामजद लोगों को कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

बता दें कि हजरतगंज कोतवाली पुलिस ने देर रात होटल के मालिकान राहुल, रोहित और पवन अग्रवाल के जीएम सागर श्रीवास्तव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मंगलवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में इनका मेडिकल परीक्षण कराया गया। इसके बाद उन्हें सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। उधर होटल लेवाना प्रबंधन अग्निकांड में सुरक्षित बचे लोगों का सामान भी वापस कर रहा है। होटल में ठहरे सभी लोगों का मेडिकल कराया गया।

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद होटल लेवाना सुइट्स की जांच तेज हो गई हैं। अग्निकांड की गहनता से पड़ताल करने के लिए मंडलायुक्त डॉ.रोशन जैकब संग पुलिस आयुक्त एसपी शिरोडकर की अगुवाई में पुलिसटीम गठित की गई। सोमवार को ही मंडलायुक्त ने एलडीए (लखनऊ विकास प्राधिकरण) को सवालों के कटघर में खड़ा कर दिया है।

संभावना जताई मंगलवार की शाम तक प्रशासनिक अमला शासन को अग्निकांड की रिपोर्ट सौंप सकता है। होटल लेवाना अग्निकांड के मामले में फायर डिपार्टमेंट की ओर से गठित की गई तीन सदस्यीय टीम गहनता से जांच कर रही है। इस टीम में डीआइजी फायर, डायरेक्टर फायर और सीएफओ वाराणसी फैक्ट फाइंडिंग शामिल है।

यह भी पढ़ें:- होटल लेवाना अग्निकांड : पुलिस ने मालिक को हिरासत में लिया, मंडलायुक्त बोलीं जमींदोज होगा होटल

 

संबंधित समाचार