सीतापुर: बाइक स्टंट को लेकर दो पक्ष भिड़े, गोलियां चलीं, छह घायल
सीतापुर। बाइक स्टंट का विवाद इतना बढ़ा कि दो पक्षों के बीच गोलियां चलीं। गोली लगने से एक पक्ष के दो लोग जख्मी हुए हैं। जिन्हें लखनऊ ट्रामा सेण्टर ले जाया गया है, वहीं दूसरे पक्ष के चार लोगों को भी लाठी डण्डों के हमले में चोटें आई हैं। घटना बुधवार सुबह महोली कोतवाली क्षेत्र …
सीतापुर। बाइक स्टंट का विवाद इतना बढ़ा कि दो पक्षों के बीच गोलियां चलीं। गोली लगने से एक पक्ष के दो लोग जख्मी हुए हैं। जिन्हें लखनऊ ट्रामा सेण्टर ले जाया गया है, वहीं दूसरे पक्ष के चार लोगों को भी लाठी डण्डों के हमले में चोटें आई हैं। घटना बुधवार सुबह महोली कोतवाली क्षेत्र के चंदीपुर गांव में घटित हुई है। खबर मिलने के बाद से गांव में पुलिस बल मौजूद है।
महोली कोतवाली क्षेत्र के चंदीपुर गांव में हुआ मामला मंगलवार देर शाम बाइक स्टंट के दौरान हुए विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। बताते हैं कि गांव में दो नौजवान मंगलवार देर शाम बाइक तेज चलाकर स्टंट कर रहे थे। इसी बात को लेकर गांव के ही पंकज और सत्यकुमार पक्ष के बीच कहासुनी हो गई। उस समय तो किसी तरह से विवाद शांत करा दिया गया, लेकिन बुधवार सुबह वहीं विवाद फिर बढ़ गया।
ग्रामीणों की मानें तो चंदपुरवा गांव वासी पंकज सुबह दूध लेकर घर से निकला था। जब पंकज गांव में सत्यप्रकाश के घर से गुजर रहा था। तभी सत्यप्रकाश और कमलेश ने उसे रोक लिया। रात का विवाद उभर आया और गाली गलौज शुरू हो गई। बातचीत बढ़ने पर मारपीट होने लगी। चीख पुकार सुनकर पंकज के पक्ष में सतीश, यज्ञपाल, मंगूलाल सहित अन्य लोग आ गए। उधर सत्यप्रकाश और कमलेश के करीबी भी इकट्ठा हो गए। जमकर लाठियां चलीं।
इस दौरान गोलियां भी चलीं। गोली लगने से सत्यप्रकाश और कमलेश जख्मी हो गए। उधर मारपीट में पंकज, सतीश, यज्ञपाल और मंगूलाल भी घायल हो गए। खबर मिलते ही महोली कोतवाली प्रभारी अनूप शुक्ला और आसपास थानों की पुलिस पहुंच गई। घायल सभी छह लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महोली ले जाया गया।
जहां सत्यप्रकाश और कमलेश की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से उन्हें लखनऊ ट्रामा सेण्टर ले जाने की सलाह चिकित्सकों द्वारा दी गई। अन्य घायलों का सीएचसी में उपचार हुआ है। कोतवाली प्रभारी महोली का कहना है कि गांव में पुलिस बल मौजूद है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामला तेज बाइक चलाने को लेकर हुए विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद : वेव सिटी में दो लोगों पर चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, पुलिस ने बरामद किये आठ कारतूस और खोखे
