रायबरेली: पंडाल में उतरे करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, साथी झुलसा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। दुर्गा पूजा पंडाल में लगे टेंट के पाइप में उतरे बिजली करेंट की चपेट में आने से युवक की युवक की मौत हो गई है। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से झुलस गया है, जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। यह हादसा मंगलवार की रात हुआ है। शहर के बस्तेपुर में गणेश …

रायबरेली। दुर्गा पूजा पंडाल में लगे टेंट के पाइप में उतरे बिजली करेंट की चपेट में आने से युवक की युवक की मौत हो गई है। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से झुलस गया है, जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

यह हादसा मंगलवार की रात हुआ है। शहर के बस्तेपुर में गणेश पूजा का पंडाल लगा हुआ था। जिसमें मंगलवार की रात सांस्कृतिक आयोजन चल रहा था। इस दौरान पूजा पंडाल में लगे लोहे के पाइप में बिजली का करंट उतर आया। जिसकी चपेट में आकर रामजी पुरम निवासी युवक विनोद कुमार झुलसने लगा, उसके बचाव के लिए आगे बढ़ा उसका साथी युवक विपिन भी करंट की चपेट में आकर झुलस गया है।

घटना के बाद पंडाल में भगदड़ मच गई। आसपास के लोगों ने दोनो घायल युवकों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया । जहां चिकित्सकों ने विनोद को मृत घोषित कर दिया है। जबकि झुलसे विपिन का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है। सूचना पाकर जिला चिकित्सालय पहुंची पुलिस के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ें-रायबरेली: बिजली के खंभे में उतरे करंट से युवक की मौत

संबंधित समाचार