गोरखपुर: कुसम्ही जंगल में ईको टूरिज्म सेंटर के प्रस्ताव को सीएम ने सराहा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोरखपुर, अमृत विचार। दो दिन के दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर कक्ष में गोरखपुर वन प्रभाग के कुसम्ही जंगल में ईको टूरिज्म का सेंटर बनाए जाने की प्रस्तावित योजना का पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन देखा। सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि ऐसी योजनाओं के लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने …

गोरखपुर, अमृत विचार। दो दिन के दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर कक्ष में गोरखपुर वन प्रभाग के कुसम्ही जंगल में ईको टूरिज्म का सेंटर बनाए जाने की प्रस्तावित योजना का पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन देखा। सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि ऐसी योजनाओं के लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने की जरूरत है। इसके पयर्टकों का आकर्षित करने में सफलता मिलेगी। वन एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी लोगों को रुझान बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों कैबिनेट में ‘उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म बोर्ड’ के गठन को मंजूरी दे दी है। ऐसे में ऐसे प्रस्तावों पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जाएगा।

गोरखपुर वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी विकास यादव ने बुधवार को गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। अपने लैपटॉप पर सीएम योगी आदित्यनाथ को कुसम्ही जंगल के तिनकोनिया रेंज में प्रस्तावित इको टूरिज्म सेंटर निर्माण का प्रस्ताव दिखाया। बताया कि विनोद वन और उसके आसपास के एरिया में पयर्टकों को नेचर कैम्पिंग, बर्ड वॉचिंग एवं वॉच टॉवर, एडवेंचर एक्टिविटी, आरोग्य इको टूरिज्म सेंटर, नेचर इंटरपटेशन सेंटर, नेचर ट्रेल एवं हाथी, घोड़ा, ऊंट और खुली जीप से सैर की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। इन सुविधाओं के बदले में पयर्टकों को कुछ शुल्क चुकाना होगा।

यह भी पढ़ें –मोदी ने देशवासियों की आशा व अपेक्षा को पूरा किया: शलभमणि त्रिपाठी

संबंधित समाचार