गाजियाबाद: पालतू पिटबुल डॉग हुआ बेकाबू, पार्क में खेल रहे बच्चे पर किया जानलेवा हमला, मामला जानकर हो जाएंगे हैरान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद हो या नोएडा आए दिन कुत्तों के काटने के मामले सामने बहुत अधिक सामने आ रहे हैं। ऐसे में एक मामला सामने आया है कि गुरुवार को शहर में पिटबुल कुत्ते ने एक दस वर्षीय मासूम को काट लिया। आपको बताद दें कुत्ते के काटने की वारदात लगातार सामने आ रही …

गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद हो या नोएडा आए दिन कुत्तों के काटने के मामले सामने बहुत अधिक सामने आ रहे हैं। ऐसे में एक मामला सामने आया है कि गुरुवार को शहर में पिटबुल कुत्ते ने एक दस वर्षीय मासूम को काट लिया। आपको बताद दें कुत्ते के काटने की वारदात लगातार सामने आ रही हैं। गुरूवार को एक पिटबुल ब्रीड डॉग ने पार्क में खेल रहे एक बच्चे पर हमला किया जहां काट-काट कर बुरी तरह बच्चे को जख्मी कर दिया। दिल दहला देने वाला यह मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। बतादें कि घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसके चेहरे पर 150 से अधिक टांके आए हैं।

जानें पूरा मामला

आपको बतादें कि गाजियाबाद में पालतू पिटबुल ब्रीड डॉग ने जानलेवा हमला किया। यह मामला थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र के सेक्टर 23 के संजय नगर इलाके का है। यहां रहने वाले पुष्प त्यागी नामक 11 साल के बच्चे पर पिटबुलर पिटबुल ब्रीड डॉग ने जानलेवा हमला कर दिया। बच्चे को काटने की वारदात तब हुई जब बच्चा पार्क में खेल रहा था। पिटबुल ब्रीड डॉग ने बच्चे को इस तरह जख्मी किया कि उसके चेहरे पर करीब 150 से अधिक टांके आए हैं और बच्चा फिलहाल बोलने और कुछ खाने में भी असमर्थ हैं। बच्चे के परिजनों में काफी रोष है।

पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन न कराने वालों पर होगी कार्रवाई

वहीं, इस मामले में एक्शन लेते हुए नगर निगम अधिकारी अनुज सिंह ने बताया पहले भी हमने कार्रवाई की है। हम लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि अपने कुत्तों का रजिस्ट्रेशन करवाएं। उन्होंने कहा कि हमने राजनगर एक्सटेंशन में पहले कार्रवाई करते हुए 5000 का जुर्माना लगाया था।

संजय नगर सेक्टर 23 में रहने वाले सुभाष त्यागी ने बिना रजिस्ट्रेशन कराए कुत्ते को अवैध रूप से पाल रखा था जिनके ऊपर भी 5000 का दंड लगाया गया। मामले को लेकर अधिकारी ने कहा कि गाजियाबाद नगर निगम लगातार डोर टू डोर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहा है। लापरवाई बरतने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें-लखनऊ के बाद अब गुरुग्राम में पिटबुल ने महिला को बनाया निशाना, कुत्ते ने नोचकर किया लहूलुहान

संबंधित समाचार