हल्द्वानी: जिलास्तरीय चैंपियनशिप में बच्चों ने दिखाए हैरतअंगेज योगासन, अवाक रह गए दर्शक
हल्द्वानी, अमृत विचार। द्वितीय नैनीताल जिला योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में स्कूली बच्चों ने हैरतअंगेज योगासनों के अभ्यास से दर्शकों को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। उत्तराखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित प्रतियोगिता का आयोजन डहरिया स्थित सैंट लॉरेंस स्कूल में किया जा रहा है। रविवार सुबह शुरू हुई प्रतियोगिता में जिले के …
हल्द्वानी, अमृत विचार। द्वितीय नैनीताल जिला योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में स्कूली बच्चों ने हैरतअंगेज योगासनों के अभ्यास से दर्शकों को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। उत्तराखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित प्रतियोगिता का आयोजन डहरिया स्थित सैंट लॉरेंस स्कूल में किया जा रहा है।
रविवार सुबह शुरू हुई प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक बच्चों का योगाभ्यास जारी था।
