हरिद्वार: पंचायती चुनाव में 44 सीटों पर 461 प्रत्याशी होंगे आमने-सामने

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरिद्वार, अमृत विचार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अब 44 सीटों के लिए 461 प्रत्याशी चुनावी मैदान में लड़ेंगे। मंगलवार को उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न बांटे जाने हैं। छह से आठ सितंबर तक देवपुरा चौक स्थित जिला पंचायत कार्यालय में हुई नामांकन प्रक्रिया में जिला पंचायत सदस्य की 44 सीटों के लिए 585 दावेदारों ने नामांकन …

हरिद्वार, अमृत विचार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अब 44 सीटों के लिए 461 प्रत्याशी चुनावी मैदान में लड़ेंगे। मंगलवार को उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न बांटे जाने हैं।

छह से आठ सितंबर तक देवपुरा चौक स्थित जिला पंचायत कार्यालय में हुई नामांकन प्रक्रिया में जिला पंचायत सदस्य की 44 सीटों के लिए 585 दावेदारों ने नामांकन किया। नौ से 11 सितंबर तक नामांकन पत्रों की जांच के दौरान सुभाष वर्मा समेत नौ के नामांकनपत्र रद्द कर दिए गए। सोमवार को नामांकन वापसी के दिन 115 दावेदारों ने नाम वापस ले लिए। ऐसे में अब केवल 461 प्रत्याशी ही मैदान में बच गए हैं।

बता दें कि 26 सितंबर को मतदान और 28 सितंबर को मतगणना कर परिणाम घोषणा होगी। इधर, रुड़की में भी पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की नाम वापसी की प्रक्रिया में दावेदारों की स्थिति स्पष्ट हो गई है। अंतिम दिन 207 दावेदारों ने नाम वापस ले लिए। 101 दावेदार पहले ही मैदान से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में अब ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और बीडीसी के 618 पदों पर 1388 दावेदार मैदान में रहे गए हैं।

 

संबंधित समाचार