बरेली: 8वीं वाहिनी पीएसी का ADG डॉ केएस प्रताप कुमार ने किया निरीक्षण, दिए ये दिशा-निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। अपर पुलिस महानिदेशक आईपीएस डॉ केएस प्रताप कुमार ने 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली का निरीक्षण व भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले वाहिनी क्वार्टर- गार्ड पहुंचकर गार्द की सलामी ली और निरीक्षण किया । इसके बाद उन्होंने वाहिनी जिम, निर्माणाधीन बिल्डिंग, फैमिली लाइन, पीएमएस,  मुख्यालय शाखा, सीपीसी कैंटीन , मास्टर कैंटीन, …

बरेली, अमृत विचार। अपर पुलिस महानिदेशक आईपीएस डॉ केएस प्रताप कुमार ने 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली का निरीक्षण व भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले वाहिनी क्वार्टर- गार्ड पहुंचकर गार्द की सलामी ली और निरीक्षण किया ।

इसके बाद उन्होंने वाहिनी जिम, निर्माणाधीन बिल्डिंग, फैमिली लाइन, पीएमएस,  मुख्यालय शाखा, सीपीसी कैंटीन , मास्टर कैंटीन, परिवहन शाखा, वाहिनी चिकित्सालय, आवासीय परिसर, वाहिनी भोजनालय एवं गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया। वहीं, सैनिक सम्मेलन में शामिल भी हुए।

सम्मेलन में सभी अधिकारी व कर्मचारी से समस्या पूछी गई तो सभी ने कुशलता प्रकट की। उन्होंने इस मौके पर अपने संबोधन में सोशल मीडिया के उपयोग के संबंध में आवश्यक दिशा –निर्देश भी दिए। साथ ही डीजी द्वारा मल्टीपर्पज हाल व वाहिनी की बाउंड्रीवाल का प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए निर्देशित किया गया।

समस्त कार्यक्रम में सेनानायक अंकित मित्तल (आईपीएस), सेनानायक, आशुतोष शुक्ल-उपसेनानायक, रण विजय सिंह-सहायक सेनानायक, शिविरपाल  पवन कुमार भाटी, सहायक शिविरपाल  राघवेन्द्र सिंह, सूबेदार मेजर, अनिल कुमार एवं वाहिनी के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: चार्जिंग के दौरान फटी मोबाइल की बैटरी, पास में सो रही मासूम झुलसी, मौत

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

खाद माफिया पर शिकंजा कसने की तैयारी... उर्वरक कालाबाजारी नहीं सामान्य अपराध, NSA के तहत कार्रवाई करने की बनी रूपरेखा
CM Yogi:जाति नहीं, जरूरत ही पात्रता का आधार... सीएम आवास योजना बनी सामाजिक परिवर्तन की मजबूत नींव
मदरसा नियुक्ति फर्जीवाड़े में प्रधानाचार्य समेत तीन पर FIR, मृतक आश्रित कोटे में दो बार लॉक डाउन में की गई नियुक्ति
नए साल में यूपी के युवाओं के लिए बंपर खुशखबरी: 1.5 लाख सरकारी नौकरियां आने वाली हैं, योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड तोड़ प्लान
बहराइच में कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर देने पर बवाल: DGP ने SP से मांगा जवाब, अखिलेश-चंद्रशेखर ने बताया 'संविधान पर हमला'