बर्थडे गिफ्ट! एलजी मेडिकल कॉलेज का नाम नरेंद्र मोदी मेडिकल कॉलेज होगा, अहमदाबाद नगर निगम का बड़ा फैसला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद के एलजी मेडिकल कॉलेज का नाम बदला जाएगा। बताया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी मेडिकल कॉलेज नया नाम होगा। ये फैसला अहमदाबाद नगर निगम ने किया है। बता दें कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी का जन्मदिन है। नाम बदलने का ये प्रस्ताव अहमदाबाद नगर निगम की मीटिंग में …

अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद के एलजी मेडिकल कॉलेज का नाम बदला जाएगा। बताया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी मेडिकल कॉलेज नया नाम होगा। ये फैसला अहमदाबाद नगर निगम ने किया है। बता दें कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी का जन्मदिन है।

नाम बदलने का ये प्रस्ताव अहमदाबाद नगर निगम की मीटिंग में लाया गया। एएमसी एमईटी मेडिकल कॉलेज मणिनगर, अहमदाबाद में एक मेडिकल कॉलेज है। कॉलेज की स्थापना 2009 में हुई थी और इसका रखरखाव अहमदाबाद नगर निगम के मेडिकल एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।

यह गुजरात विश्वविद्यालय और शेठ एल.जी. अस्पताल (शेठ लालूभाई गोरधनदास नगर अस्पताल, मणिनगर, अहमदाबाद) से संबद्ध है। कॉलेज की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी, जो उस समय मणिनगर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक थे।

ये भी पढ़ें : चीतों को लाने के लिए नामीबिया पहुंचा स्पेशल विमान, PM मोदी जन्मदिन पर देश को सौंपेंगे 8 अफ्रीकी चीते

संबंधित समाचार