लव जिहाद: धर्म परिवर्तन न करने पर प्रेमिका को खिलाया जहर
अमृत विचार, कानपुर। शहर में लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है। कुली बाजार सब्जी मंडी निवासी एक युवती को अनवरगंज करियान बड़ा निवासी एक युवक ने पहले प्रेमजाल में फंसाया और फिर उसे धर्म परिवर्तन के लिए विवश किया। आरोप है कि जब युवती नहीं मानी तो युवक ने उसे जहर खिलाकर …
अमृत विचार, कानपुर। शहर में लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है। कुली बाजार सब्जी मंडी निवासी एक युवती को अनवरगंज करियान बड़ा निवासी एक युवक ने पहले प्रेमजाल में फंसाया और फिर उसे धर्म परिवर्तन के लिए विवश किया।
आरोप है कि जब युवती नहीं मानी तो युवक ने उसे जहर खिलाकर मारने का प्रयास किया। उसे उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद घर भेज दिया गया। मामले में पीड़ित परिजनों ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी अभी पकड़ से बाहर है। युवती ने भी बयान नहीं दिए हैं। ऐसे में जहर खिलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बादशाही नाका थाना क्षेत्र के कुली बाजार सब्जी मंडी निवासी एक महिला का आरोप है कि उनरकी 18 साल चार माह की बेटी को अनवरगंज थाना के करियान बड़ा निवासी मुहम्मद सैफी उर्फ इमरान ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और फिर 12 सितंबर को उसने बेटी को धर्म परिवर्तन के लिए कहा। बेटी ने मना किया तो वह उस पर दबाव बनाने लगा। इसके बाद भी जब बेटी नहीं मानी तो उसने उसे जहर खिला दिया। बेटी जब घर पहुंची तो उसी हालत नाजुक थी।
आनन फानन उसे उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के बाद हालत सामान्य होने पर 13 सितंबर को चिकित्सकों ने घर भेज दिया। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी पीड़ित युवती के बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं। हिंदू संगठनों के पदाधिकारी इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने भी ने आरोपी के घर पर छापेमारी की, लेकिन जहर खिलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिलते ही सैफी और उसके परिवार के सदस्य घर छोड़कर फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि अभी जहर खिलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित लड़की का बयान होते ही धर्म परिवर्तन के प्रयास की धारा बढ़ाई जाएगी।
दक्षिण क्षेत्र में लव जिहाद के सर्वाधिक मामले
शहर में गोविंद नगर, किदवई नगर, बर्रा व नौबस्ता थाने में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हुए हैं। महाराजपुर थाना क्षेत्र के डोमनपुर निवासी एक व्यक्ति ने क्षेत्र निवासी एक ठेकेदार के भाई पर पुत्री पर धर्म परिवर्तन करने के लिए अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने तीन सितंबर को इस मामले में थाने में तहरीर दी थी पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें:- गदरपुर: लव जिहाद के विरुद्ध हिन्दुओं को जागरूक करेंगेः डॉ. महाजन
