Davis Cup : डेविस कप में फेलिक्स ऑगर अलियासिम से हारे कार्लोस अल्काराज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बार्सिलोना। अमेरिकी ओपन चैंपियन और विश्व के नंबर एक खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट में फेलिक्स ऑगर एलियासेम से हार गए जिससे कनाडा इस मुकाबले में स्पेन को 2-1 से हराकर उलटफेर करने में सफल रहा। ऑगर एलियासेम ने 19 वर्षीय अल्काराज से पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके 6-7 (3), …

बार्सिलोना। अमेरिकी ओपन चैंपियन और विश्व के नंबर एक खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट में फेलिक्स ऑगर एलियासेम से हार गए जिससे कनाडा इस मुकाबले में स्पेन को 2-1 से हराकर उलटफेर करने में सफल रहा। ऑगर एलियासेम ने 19 वर्षीय अल्काराज से पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके 6-7 (3), 6-4, 6-2 से जीत दर्ज की।

विश्व में 13वीं रैंकिंग के ऑगर एलियासेम ने बाद में कहा, ‘‘वह विश्व में नंबर एक खिलाड़ी है और इसका श्रेय उसे जाता है लेकिन आज मुझे लगता है कि तीसरे सेट में मैंने उससे थोड़ा बेहतर खेल दिखाया।’’ रॉबर्टो बॉतिस्ता ने दूसरे एकल में वासेक पोस्पिसिल को 3-6, 6-3, 6-3 से पराजित करके स्पेन को पहला अंक दिलाया। अब सारा दारोमदार युगल मैच पर टिका था जिसमें ऑगर एलियासेम और पोस्पिसिल ने मार्सेल ग्रेनोलर्स और पेड्रो मार्टिनेज को 4-6, 6-4, 7-5 से हराकर कनाडा की जीत सुनिश्चित की। कनाडा का अगला मुकाबला सर्बिया से होगा जबकि स्पेन दक्षिण कोरिया से भिड़ेगा जिससे इस ग्रुप से क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमों का निर्धारण होगा।

उधर, ग्लास्गो में नीदरलैंड ने ब्रिटेन को 2-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इससे ग्रुप डी से अमेरिका की भी अंतिम आठ में जगह पक्की हो गई। ग्रुप सी से जर्मनी और आस्ट्रेलिया ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। जर्मनी ने बेल्जियम को 2-1 से हराया जबकि ग्रुप ए में इटली ने अर्जेंटीना को इसी अंतर से पराजित किया।

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022 : श्रीलंका ने किया टी20 विश्व कप के लिए टीम का ऐलान, चोटिल खिलाड़ी भी हैं स्क्वाड का हिस्सा

संबंधित समाचार