हल्द्वानी: वरिष्ठ अधिवक्ता बीडी जोशी के निधन पर बार एसोसिएशन ने जताया शोक, शोकाकुल परिवार को बंधाया ढांढस
हल्द्वानी, अमृत विचार। पिछले 60 साल से अधिक समय से जिला न्यायालय नैनीताल और सिविल न्यायालय हल्द्वानी में वकालत कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता बीडी जोशी के आकस्मिक निधन पर हल्द्वानी बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं ने शोक व्यक्त किया। मुख्य रूप से दीवानी मामलों के अधिवक्ता रहे बीडी जोशी को हल्द्वानी बार द्वारा वकालत …
हल्द्वानी, अमृत विचार। पिछले 60 साल से अधिक समय से जिला न्यायालय नैनीताल और सिविल न्यायालय हल्द्वानी में वकालत कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता बीडी जोशी के आकस्मिक निधन पर हल्द्वानी बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं ने शोक व्यक्त किया। मुख्य रूप से दीवानी मामलों के अधिवक्ता रहे बीडी जोशी को हल्द्वानी बार द्वारा वकालत में 50 वर्ष पूरे किए जाने पर अधिवक्ता दिवस पर सम्मानित भी किया गया था। शोक में सभी अधिवक्ता कार्य से विरत रहे। शोक सभा के बाद शोक प्रस्ताव पर संयुक्त रूप से हस्ताक्षर किए गए और शोकाकुल परिवार को भेजा गया।
इस मौके पर हल्द्वानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह चुफाल, प्रथम अपर जिला जज कंवर अमनिंदर सिंह, सचिव विनीत परिहार, उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, महिला उपाध्यक्ष रजनी पाल, संयुक्त सचिव हरिओम तिवारी, कोषाध्यक्ष अतुल पंत, संयुक्त सचिव योगेश चंद्र लोहनी, लेखाधिकारी मनीष गोयल, पुस्तकालाध्यक्ष मीनू चौहान, सदस्य पीयूष कुमार लोशाली, किरन नेगी, सुधांशु तिवारी, बशीरत जहां, सुचित्रा बेलवाल आदि रहे।
