कानपुर: घर-घर पहुंचेगे ‘वार्ड मित्र’, सरकारी योजनाओं की देंगे जानकारी, सांसद ने शुरू की नई पहल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर, अमृत विचार। शहर में सरकारी योजनाओं की जानकारी जल्द ही अब आपको घर बैठे मिल सकेगी। वार्ड मित्र घर-घर जाकर योजनाओं की जानकारी देंगे। इसके लिए वार्डों में एक सर्वे कराया जायेगा। सांसद सत्यदेव पचौरी ने एक अनोखी पहल शुरू की है। जिसके तहत आम जनता से जुड़ी योजनाएं जनता तक पहुंचाने के लिए …

कानपुर, अमृत विचार। शहर में सरकारी योजनाओं की जानकारी जल्द ही अब आपको घर बैठे मिल सकेगी। वार्ड मित्र घर-घर जाकर योजनाओं की जानकारी देंगे। इसके लिए वार्डों में एक सर्वे कराया जायेगा। सांसद सत्यदेव पचौरी ने एक अनोखी पहल शुरू की है। जिसके तहत आम जनता से जुड़ी योजनाएं जनता तक पहुंचाने के लिए वार्ड मित्र रखे जायेंगे। जल्द ही पहल को सीएम योगी की अनुमति के बाद प्रभाव में लाया जाएगा।

सांसद सत्यदेव पचौरी ने बताया कि इस योजना की मॉनिटरिंग उनके कार्यालय से की जाएगी। शहर में एनजीओ के माध्यम से शुरू हुई योजना कानपुर के सभी वार्डो में क्रियान्वित होगी। उन्होंने बताया कि सर्वे करके डाटाबेस बनाया जाएगा। लोगों में जागरूकता लाने के साथ ही घर घर जाकर युवा मित्र उन परिवारों की जरूरत जानेंगे। वार्ड मित्र सरकारी योजनाओं से जनता को रूबरू कराएंगे।

सांसद पचौरी ने बताया कि कानपुर लोकसभा के 88 वार्डों से इसकी शुरुआत होगी। हर सप्ताह बैठक करके कार्य की प्रगति देखी जाएगी। इसके बाद जरूरतमंदो की लिस्ट बनाकर अधिकारी को तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। इस तरह हर वार्ड के अंतिम व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। मालुम हो कि जागरूकता के अभाव में सरकारी योजनाएं पूरी तरह से धरातल पर नहीं उतर पाती। सांसद पचौरी ने कहा कि अगर यह योजना सफल होती है तो मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से मिलकर प्रदेश और देश में यह योजना लागू कराने की कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़ें –मथुरा: खून से लथपथ शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया

संबंधित समाचार