कानपुर में मदरसों की जांच शुरू, जाजमऊ पहुंची सर्वे टीम को नहीं दिखा पाए कागज

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में गैर मान्यता वालों मदरसों की जांच प्रशासनिक टीम ने शुरू कर दी है। एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल के साथ सोमवार को सर्वे टीम जाजमऊ स्थित दो मदरसों पर पहुंची। यह मदरसे काफी बड़े हैं और काफी संख्या में बच्चे पढ़ते हैं। टीम ने यहां की इमारतों का निरीक्षण किया और …

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में गैर मान्यता वालों मदरसों की जांच प्रशासनिक टीम ने शुरू कर दी है। एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल के साथ सोमवार को सर्वे टीम जाजमऊ स्थित दो मदरसों पर पहुंची। यह मदरसे काफी बड़े हैं और काफी संख्या में बच्चे पढ़ते हैं। टीम ने यहां की इमारतों का निरीक्षण किया और जमीनों के कागज जांचे। बताया गया कि एक मदरसा सोसाइटी की जमीन पर दूसरा मदरसा वक्फ संपत्ति पर संचालित किया जा रहा है।

इन मदरसों पर पहुंची टीम
जिला अल्पसंख्यक अधिकारी पवन सिंह ने बताया कि जाजमऊ स्थित दारूल तालीम बसनात (टीडीएस) और मदरसा जामिया महमूदिया अशरुफ उलूस का सर्वे किया गया। टीडीएस मदरसा सोसाइटी की जमीन पर संचालित मिला। 12 बिंदुओं पर मदरसे की जांच की जा रही है। पूरे मदरसे का निरीक्षण किया व सभी जानकारी प्राप्त की हैं। जमीन के कागज नहीं दिखाए जाने पर सात दिन का समय दिया गया है। वहीं, जामिया मदरसा वक्फ संपत्ति पर संचालित है। इनके भी कागज मांगे गए हैं।

यह भी पढ़ें:-बरेली: मदरसा सर्वे को लेकर कैबिनेट मंत्री ने दिया बयान, कहा- शिक्षा की सुधार सरकार का है लक्ष्य