प्रिया मल्लिक का नया मैथिली गाना ‘जगदंबा घर में दियरा’ रिलीज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड पार्श्वगायिका प्रिया मल्लिक का नया मैथिली गाना जगदंबा घर में दियरा रिलीज हो गया है। पारंपरिक और लोकगीतों को अपनी गायकी के नए अंदाज में डालने वाली प्रिया मल्लिक का नया गाना जगदंबा घर में दियरा गाया है। भक्ति के बैनर तले प्रसिद्ध मैथिली पारंपरिक मां जगदंबा का यह भजन दुनिया के तमाम …

मुंबई। बॉलीवुड पार्श्वगायिका प्रिया मल्लिक का नया मैथिली गाना जगदंबा घर में दियरा रिलीज हो गया है। पारंपरिक और लोकगीतों को अपनी गायकी के नए अंदाज में डालने वाली प्रिया मल्लिक का नया गाना जगदंबा घर में दियरा गाया है।

भक्ति के बैनर तले प्रसिद्ध मैथिली पारंपरिक मां जगदंबा का यह भजन दुनिया के तमाम म्यूजिक ओटीटी प्लेटफॉर्म से रिलीज हुआ है। मैथिली गाना जगदंबा घर में दियरा को जाने-माने फिल्म निर्माता पंकज नारायण ने प्रस्तुत किया है और इसका निर्माण अपूर्वा बजाज ने किया है। इस गाने का संगीत युवा संगीत निर्देशक अक्षय मेनन ने दिया है।

ये भी पढ़ें:-200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’

 

संबंधित समाचार