बदायूं: दिल्ली पुलिस की दबिश, कार समेत दो लुटेरे गिरफ्तार
बदायूं/ कुंवरगांव, अमृत विचार। बदमाशों ने दिल्ली के थाना कापासेड़ा क्षेत्र में पांच लाख रुपये के कपड़े भरी पिकअप लूटी थी। अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। लुटेरों की लोकेशन ट्रेस करके दिल्ली पुलिस ने बरेली क्षेत्र में दबिश दी। जहां से लुटेरे कार से भागे और थाना कुंवरगांव क्षेत्र के गांव मोहद्दीनगर …
बदायूं/ कुंवरगांव, अमृत विचार। बदमाशों ने दिल्ली के थाना कापासेड़ा क्षेत्र में पांच लाख रुपये के कपड़े भरी पिकअप लूटी थी। अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। लुटेरों की लोकेशन ट्रेस करके दिल्ली पुलिस ने बरेली क्षेत्र में दबिश दी। जहां से लुटेरे कार से भागे और थाना कुंवरगांव क्षेत्र के गांव मोहद्दीनगर पहुंचे। पीछा करते हुए दिल्ली पुलिस भी आ गई। लुटेरों की कार तालाब में जा घुसी। दिल्ली पुलिस कार समेत दो लुटेरों को गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई।
तकरीबन 15 दिन दिल्ली में लूट होने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की थी। जिसमें एक कार संदिग्ध दिखी थी। पुलिस को कार की लोकेशन बरेली में मिली। पुलिस बरेली पहुंची। जहां से आलम को उठाया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अन्य आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की।
लोकेशन मिलने पर थाना मीरगंज क्षेत्र में दबिश दी। जहां दिल्ली पुलिस को कार दिखी। पुलिस को देखते ही बदमाश कार से भागने लगे। बदमाश भागते हुए थाना कुंवरगांव क्षेत्र के गांव मोहद्दीनगर पहुंचे। बदमाशों का पीछा करते हुए दिल्ली पुलिस भी गांव पहुंची। कार अनियंत्रित होकर एक तालाब में जा घुसी।
कार में बैठे बदमाश भागने लगे। पुलिस ने कार में बैठे चार लोगों को पकड़ा। पुलिस ने तालाब से कार निकलवाकर थाने पर भेज दी। दिल्ली पुलिस बरेली निवासी आलम और गांव मुहद्दीनगर निवासी मुजाहिद और बरामद हुई कार अपने साथ ले गई है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि थाना कापासेड़ा क्षेत्र में लूट हुई थी।
आरोपी जींस से भरा वाहन और मोबाइल लूटकर भाग गए थे। बरामद हुई कार घटनास्थल के पास सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। वहीं आरोप है कि थाना पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दो लोगों को थाने से ही छोड़ दिया और एक अन्य आरोपी को थाने पर बैठा लिया है।
दिल्ली में पांच लाख रुपये के कपड़ों की लूट हुई थी। दिल्ली के कापासेड़ा थाने की पुलिस आई थी। दिल्ली पुलिस दो आरोपी को कार को समेत पकड़कर ले गई है—- विनोद कुमार, प्रभारी निरीक्षक।
यह भी पढ़ें- बदायूं: रेलवे स्टेशन के पीछे मिला दलित किशोरी का शव, हत्या की आशंका
