कानपुर: एचबीटीयू कैंपस प्लेसमेंट में नौकरी पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे, तीन को मिला 17.4 लाख का पैकेज
कानपुर, अमृत विचार। हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) में कैंपस प्लेसमेंट में नौकरी पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। बीटेक और एमसीए के 57 छात्र छात्राओं को छह अलग-अलग कंपनियों ने चयनित किया। संस्थान के तीन छात्रों को 17.4 लाख का पैकेज मिला। इसके साथ 21 अन्य छात्रों को सालाना 7.25 लाख का पैकेज मिला। …
कानपुर, अमृत विचार। हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) में कैंपस प्लेसमेंट में नौकरी पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। बीटेक और एमसीए के 57 छात्र छात्राओं को छह अलग-अलग कंपनियों ने चयनित किया। संस्थान के तीन छात्रों को 17.4 लाख का पैकेज मिला। इसके साथ 21 अन्य छात्रों को सालाना 7.25 लाख का पैकेज मिला।
एचबीटीयू में वेस्टर्न यूनियन के चार कंपनी विशेषज्ञों की ओर चयन प्रक्रिया पूरी की गई। वेस्टर्न यूनियन में 137 छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिनमें 61 छात्र टेक्निकल राउंड तक पहुंचें और 30 छात्रों को एचआर राउंड के लिए चयनित किया गया। इसके बाद 21 छात्रों को 7.25 लाख का पैकेज दिया गया। टीसीएस में नौ छात्रों को सात लाख का पैकेज, ईएक्सएल कंपनी में 12 छात्रों को 6.5 लाख पैकेज, जोश टेक्नोलॉजी के तीन छात्रों को 17.4 लाख का पैकेज मिला। कॉमवाइवा कंपनी में 7 छात्र छात्राओं को 6.5 लाख का पैकेज, इंडिगो पेंट्स में 5 छात्रों को 6.5 लाख का पैकेज मिला। कुलपति प्रो. समशेर ने सभी छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जल्द यूनिवर्सिटी में और नई कंपनियां भी आएंगी।
यह भी पढ़ें-बरेली: रामगंगा के दलदल में फंसे गौवंश, 23 को बचाया, बाकी की ड्रोन से तलाश
