बाराबंकी: लगातार हो रही बारिश से देवा मेला प्रदर्शनी स्थल में भरा पानी, तैयारियों में खलल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी, अमृत विचार। 28 अक्टूबर से देवा मेला का उद्धघाटन है ।इसको लेकर जिला प्रशासन लगातार मैराथन बैठकें कर रहा है है । देश विदेश में प्रसिद्ध इस मेले की तैयारियां महीने भर पहले से ही शुरू होने लगती है। मेले शुरू को लगभग एक पखवाड़ा ही बचा है। लगातार दो दिनों से हो रही …

बाराबंकी, अमृत विचार। 28 अक्टूबर से देवा मेला का उद्धघाटन है ।इसको लेकर जिला प्रशासन लगातार मैराथन बैठकें कर रहा है है । देश विदेश में प्रसिद्ध इस मेले की तैयारियां महीने भर पहले से ही शुरू होने लगती है। मेले शुरू को लगभग एक पखवाड़ा ही बचा है। लगातार दो दिनों से हो रही बरसात ने मेले को लेकर चल रही तैयारियों में खलल तो डाल ही दिया है साथ में प्रशासन की तरफ़ से किये गये वादों की कलई भी खोल कर रख दी है। देवा मेला परिसर में इन दो दिनों में पानी भर जाने से पूरा परिसर तालाब में तब्दील हो चुका है । देवा मेला बस स्टाप भी लबालब पानी से भर चुका है ।

देवा मेले की तैयारियों में लगे सुपरवाइजर इक्तिदार अहमद सुक्खू इन दिनों पूरे जोर शोर से मेले की तैयारियों में अपनी टीम के साथ लगे थे । शनिवार रविवार की बारिश ने मेले की तैयारियों में विराम लगा दिया । इससे मेले परिसर की साफ सफाई और मरम्मत का काम ठप हो गया है ।बस स्टाप भी तालाब में तब्दील हो गया है।

परिवहन विभाग के क्लर्क शीलमणि से इस बाबत जब जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने बताया बस स्टाप की मरम्मत के लिए चालीस हजार रुपए के बजट से मरम्मत कार्य कराया जा रहा है जो नाकाफी है ,पीछे की दीवार टूटी है जिससे उधर के खेतों का पानी बस स्टाप परिसर में घुस आता है । बगल में दो धुलाई सेन्टर है उनका पानी भी इसी परिसर में आकर इक्ट्ठा हो जाता है । उन्होंने बताया मौसम साफ होते ही पम्पिंग सेट की सहायता से पानी बाहर निकला जायेगा और उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें-बाराबंकी : वोकल फाॅर लोकल के तहत लगी तीन दिवसीय प्रदर्शनी का समापन

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

Photos: गुलदाउदी एवं कोलियस प्रदर्शनी का हुआ संपन्न, बोले दिनेश प्रताप- किसानों एवं युवाओं के लिए पुष्पकृषि आजीविका का सशक्त विकल्प
प्रदूषण कम दिखाने को आंकड़ेबाजी में लगा नगर निगम...जहां प्रदूषण मापक यंत्र लगे वहीं कर रहा पानी का छिड़काव
Stock Market Today: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच कारोबार में उछाल... 469 अंक सेंसेक्स, निफ्टी 26,126 के पार
Weather Update: यूपी में घना कोहरा, बिहार को ठंड-कोहरे की दोहरी मार, कश्मीर-हिमाचल में जारी बर्फबारी की चेतावनी
अटल जयंती पर भव्य लोकार्पण: प्रेरणा स्थल में कलर कोडिंग से बैठेंगे 1.5 लाख लोग, जिलेवार ब्लॉक और साइनेज बोर्ड से आसान होगी व्यवस्था