पूजा पंडालों में रखें दो निकास द्वार 200 लीटर पानी, जारी हुई एडवाइजरी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, अयोध्या। रामलीला मंचन व दुर्गा पूजा पंडालों के लिए अग्निशमन विभाग ने एडवाइजरी जारी कर दी है।  लखनऊ के लेवाना कांड के बाद से सबक लेते हुए निर्देश दिया गया है कि पंडालों में कम से कम दो निकास द्वार जरूर होने चाहिए, जिसकी चौड़ाई 2.5 मीटर से कम न हो। साथ ही …

अमृत विचार, अयोध्या। रामलीला मंचन व दुर्गा पूजा पंडालों के लिए अग्निशमन विभाग ने एडवाइजरी जारी कर दी है।  लखनऊ के लेवाना कांड के बाद से सबक लेते हुए निर्देश दिया गया है कि पंडालों में कम से कम दो निकास द्वार जरूर होने चाहिए, जिसकी चौड़ाई 2.5 मीटर से कम न हो। साथ ही पंडाल के पास आतिशबाजी को पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया गया है। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई है।

अग्नि दुर्घटनाओं से बचने के लिए जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि रामलीला / दुगापूर्जा पंडाल का निर्माण विद्युत लाइन के नीचे और ट्रांसफार्मर के नजदीक न कराया जाए। विद्युत मेन लाइन से कनेक्शन नंगे तारों द्वारा न लिये जाए। पंडाल बनाने में सिन्थेटिक रस्सी के स्थान पर नारियल रस्सी का प्रयोग किया जाए। पंडाल के चारों ओर फिक्स वाल न रखी जाए। पंडाल में कम से कम दो निकास होंगे , जो 2.5 मीटर से कम चौड़ाई का नहीं होगा। पंडाल में तीनों साइड में निकास होगा। प्रवेश निकास सदैव अवरोधमुक्त रखा जायेगा।

हाईलोजन बल्ब का भी नहीं कर सकेंगे प्रयोग

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजकिशोर राय ने बताया कि पंडाल के अंदर हाइलोजन बल्ब का प्रयोग नहीं किया जायेगा। मुख्य पंडाल से कोई भी गैस पोर्टेबल लाइट न लटकाने,अलग से स्टैंड बनाने को कहा गया है। विद्युत कनेक्शन के मेन स्विच बोर्ड के पास एक फायर एक्सटीन्यूसर और एक फायर एक्सटीग्यूसर पण्डाल के अन्दर होना आवश्यक है। पंडाल पर कम से कम 200 लीटर पानी ड्रम में मय दो बाल्टी व छह बोरी बालू अवश्य रखी जाए। बता दें कि इस बार जनपद में लगभग 1800 स्थानों पर दुर्गा पूजा महोत्सव आयोजित हो रहा है। नगर क्षेत्र में ही 300 से अधिक जगहों पर पंडाल सज रहे हैं।

यह भी पढ़ें… अयोध्या: मंदिर से योगी की मूर्ति व पुजारी के गायब होने का रहस्य बरकरार, शिकायतकर्ता को मिली धमकी

संबंधित समाचार