मुरादाबाद : जागरूकता से संभव है क्षयरोग का इलाज, तीन समाजसेवियों ने 15 मरीजों को लिया गोद

मुरादाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के क्रम में चल रहे सद्भावना पखवाड़े में देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए जिला क्षय रोग केंद्र क्षय रोगियों को गोद लेकर पौष्टिक आहार वितरित किया गया। इस क्रम में जिला क्षयरोग केंद्र के अभियान को सफल बनाने के लिए समाजसेवी डॉ. केके मिश्र ने 11 और …

मुरादाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के क्रम में चल रहे सद्भावना पखवाड़े में देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए जिला क्षय रोग केंद्र क्षय रोगियों को गोद लेकर पौष्टिक आहार वितरित किया गया। इस क्रम में जिला क्षयरोग केंद्र के अभियान को सफल बनाने के लिए समाजसेवी डॉ. केके मिश्र ने 11 और डॉ. आसिफ रजा, डॉ. महमूद खान ने दो-दो रोगियों को गोद लेकर पौष्टिक आहार बांटा।

क्षयरोग नियंत्रण के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मोहम्मद जावेद ने बताया कि टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है। दो हफ्ते से अधिक की खांसी होने पर तुरंत जांच कराएं। टीबी का उपचार पूरी तरह निशुल्क और सभी सरकारी अस्पताल में उपलब्ध है।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एनके कुरैचया ने बताया कि टीबी संक्रमण रोकने के लिए खांसते समय मुंह पर साफ कपड़ा रखें, बलगम इधर-उधर न थूकें, बलगम का सही निस्तारण करें।जिससे संक्रमण को रोका जा सके। टीबी के रोगियों को पोषण के लिए हर महीने 500 रुपये उनके बैंक खाते में दिए जाते है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जगवीर सिंह ने किया। इस अवसर पर अनुज कुमार, मनोज कुमार, अमित भटनागर, मुहम्मद दानिश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

शिविर में दांतों की जांच कर निशुल्क दी दवाई
शिविर में दांतों की जांच कर निशुल्क दी दवाई

शिविर में दांतों की जांच कर निशुल्क दी दवाई
इधर मंगलवार को एमआईटी कॉलेज व एसएसजी फाउंडेशन के संयुक्त नेतृत्व में निशुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया। एमआईटी सभागार में शिविर की शुरुआत फाउंडेशन के संचालक राहुल गुप्ता व ममता गुप्ता ने की। शिविर में दंत चिकित्सकों में डॉ. प्रिया, डॉ. हर्षिता पांडे, डॉ. खुशबू सिंह, डॉ. मनीष पांडे, डॉ. मयंक, डॉ. मनप्रीत संधू, डॉ. मानसी मित्तल, डॉ. मैथिली मिश्रा ने 250 लोगों के दातों की जांच कर निःशुल्क दवाएं वितरित की। इसमें एमआईटी कॉलेज के शिक्षक, छात्र-छात्राओं एंव एमआईटी वर्ल्ड स्कूल के बच्चों एवं उनके परिजनों ने निःशुल्क दंत परीक्षण का लाभ उठाया। इस अवसर पर एमआईटी संस्थान के डायरेक्ट डॉ रोहित गर्ग, डॉ क्षितिज सिंघल, डॉ अनिमेष अग्रवाल, रितेश श्रीवास्तव, डॉ नितिन अग्रवाल, मोहम्मद अखलाक आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद में बढ़ रहे ‘Lumpy Virus’ के मामले, 73 हजार गोवंशों को लगेगा टीका

ताजा समाचार

महराजगंज: कार और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, चार जख्मी
ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान की पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर लोहे की छड़ से पीट-पीटकर हत्या
AUS vs PAK : शाहीन अफरीदी-नसीम शाह का शानदार प्रदर्शन, पाकिस्तान ने 22 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई धरती पर जीती वनडे सीरीज
VIDEO : फिल्म The Delhi Files की शूटिंग शुरू, विवेक रंजन अग्निहोत्री ने की है गहरी रिसर्च...अब फैंस को बेसब्री से इंतजार
Unnao News: एसपी ऑफिस के पास फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल, अन्य फरार
उन्नाव में बीयर फैक्ट्री में खौलते पानी की चपेट में आने से झुलसे दो श्रमिक: फैक्ट्री प्रबंधन से आक्रोशित हुए परिजन