सामाजिक सरोकारों के कामयाब शिल्पी थे राज बहादुर: सूर्यकांत पांडेय

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पूराबाजार/अयोध्या। शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्यकांत पांडे ने कहा कि स्व. राज बहादुर यादव सामाजिक सरोकार व आयोजनों के कामयाब शिल्पी थे। उन्होंने अनेकों आयोजनों को सफलतापूर्वक संपन्न कराया, जिन्हें वर्षों तक याद किया जाएगा। सूर्यकांत पांडे मंगलवार को राजबली स्मारक पब्लिक इंटर कॉलेज मडना के संस्थापक राज बहादुर यादव की चौथी पुण्यतिथि …

पूराबाजार/अयोध्या। शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्यकांत पांडे ने कहा कि स्व. राज बहादुर यादव सामाजिक सरोकार व आयोजनों के कामयाब शिल्पी थे। उन्होंने अनेकों आयोजनों को सफलतापूर्वक संपन्न कराया, जिन्हें वर्षों तक याद किया जाएगा। सूर्यकांत पांडे मंगलवार को राजबली स्मारक पब्लिक इंटर कॉलेज मडना के संस्थापक राज बहादुर यादव की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिसर में स्मृति दिवस के रूप में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सूर्यकांत पांडे ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन, आनंद सेन यादव, भगवान बक्स सिंह ने भी स्वर्गीय राजबहादुर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय के हाईस्कूल व इंटर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले समीर मौर्य व दीप्ति सिंह को साइकिल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

विद्यालय के प्रबंध निदेशक रवि यादव ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। राम प्रताप यादव, लड्डू लाल, शिव बरन यादव पप्पू, जिया लाल यादव, ललित यादव, राम रंग यादव, बिंदेश्वरी यादव, अवधेश यादव, शिव कुमार यादव समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री योगी ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि

संबंधित समाचार