मथुरा: दूल्हा बने मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम, चारों भाइयों को देखने उमड़ा जनसैलाब

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार मथुरा/कोसीकलां। दुल्हा स्वरूप में सजे भगवान श्रीराम-लक्ष्मण एवं भाईयों का स्वरूप जनकपुर वासियों को लुभा रहा था। बारात में एक से बढ़कर एक आकर्षण थे। बैंडबाजों की मधुर धुनों पर हर कोई थिरकने को मजबूर हो गया, जनकपुरी भी भगवान श्री राम की बारात के स्वागत के लिए उत्सुक हो रही थी। आतिशबाजी …

अमृत विचार मथुरा/कोसीकलां। दुल्हा स्वरूप में सजे भगवान श्रीराम-लक्ष्मण एवं भाईयों का स्वरूप जनकपुर वासियों को लुभा रहा था। बारात में एक से बढ़कर एक आकर्षण थे। बैंडबाजों की मधुर धुनों पर हर कोई थिरकने को मजबूर हो गया, जनकपुरी भी भगवान श्री राम की बारात के स्वागत के लिए उत्सुक हो रही थी। आतिशबाजी एवं जयघोष से समूचा शहर राममय हो गया। देवताओं ने देवलोक से पुष्पवर्षा कर भगवान राम का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें- मथुरा: बार एसोसिएशन के छह पदों के लिए मैदान में 23 प्रत्याशी, अक्टूबर में होगा मतदान

बुधवार की देर सायं राजा दशरथ आकर्षक वग्गी में बैठकर चल रहे थे, जिनकी आगवानी दूर दराज से आए आधा दर्जन बैण्डबाजों ने की। वहीं सफेद घोडों पर सवार पुष्प जडित छतरियों के नीचे चल रहे भरत-शत्रुघन विवाह की खुशियों में चार चांद लगा रहे थे। इधर भरतमिलाप चौक पर पुष्प एवं रंग विरंगी लाईटों से दुल्हन की तरह सजी जनकपुरी एवं राजा जनक बारात का स्वागत करने के लिए तैयार थे।

भगवान श्रीराम की बारात आती देखने के लिए सीमावर्ती राज्य हरियाणा एवं राजस्थान तथा समूचे नगरवासियों सहित हजारों श्रद्धालुओं का झुण्ड सडकों व छतों पर खडे होकर बारात की पुष्प वर्षा कर स्वागत कर रहा था। मेला आचार्य पं. मोरमुकुट शास्त्री, रामलीला पुरोहित सत्यनारायण शर्मा भगवान की बारात लेकर जनकपुरी की ओर चल दिये। दोनों भाईयों के आगे नगर के सभ्रान्त नागरिक रंग-बिरंगे राम नाम के दुपट्टे पहनकर बैण्डों की मधुर धुन पर थिरकते, झूमते चल रहे थे।

तोताराम मन्दिर से निकली राम बारात
बारात रामनगर स्थित तोताराम मंदिर से शुरू होकर दर्जनों झांकियों के साथ नगर भ्रमण करती हुई भरतमिलाप चौक पर सुसज्जित भव्य जनकपुरी पहुंची। जहां वधू पक्ष से मौजूद अन्य देशों से आये राजाओं ने महाराजा दशरथ का स्वागत कर विद्वान पण्डितों द्वारा रामलीला मैदान में फेरे डलवाए।

तत्पश्चात खांड कटोरा के समय दोनों समधियों ने गले मिल मिलनी का कार्यक्रम किया एवं समस्त बारात की मिलनी समस्त नगर वासियों द्वारा दी गई। बारात के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण, नरदेव चौधरी एवं विशिष्ठ अतिथि जयन्ती लाला एवं बधूपक्ष की ओर से मुख्य अतिथि अजय मंगला रहे।

भरतमिलाप चौक पर बारात का राजेश अग्रवाल घी वाले, मयंक अग्रवाल, राहुल जैन, ठा. हरेन्द्र पाल, मंत्र मुकेश जैन, गिर्राज चौधरी, राहुल एड., प्रमोद बठैनिया, नवल भगतजी, भगवत प्रसाद रूहेला, धर्मवीर अग्रवाल, कमल किशोर वार्ष्णेय, पं0 जगदीश सुपानिया, तरूण सेठ, रघुवर तोमर, दयाशंकर अग्रवाल, बिहारीलाल, जुगल सराफ, कैलाश चन्दोरिया, नेमचन्द गर्ग, कैलाश सर्राफ, कन्हैयालाल गोयल, हुकम अग्रवाल, पिन्टू नेता, डॉ अमर सिंह पौनिया, सुभाष शर्मा, दीपक गुप्ता, दीपक बडगूजर, सौरभ जैन, विनय उपाध्याय, कल्पेश जैन, रामहरी यदुवंशी, तारचंद एड., सुरेश पडित, वेद शर्मा, किरोडी, रामकिशन, आदि ने स्वागत किया।

मशहूर बैडों ने की बारात की आगवानी
दिल्ली से आए शिवमोहन वैंड, जवलपुर से राजकुमार ब्रास बैंड, मथुरा से आया प्रिंस बैड, राया की खुदावख्स सहनाई पार्टी, नगर का राजू बैंड, एवन बैंड, आदि अन्य छोटे बडे बैंडो ने श्रीराम बारात की आगवानी की।

सुरक्षा के रहे कड़े बंदोवस्त
पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की बारात पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए। पुलिस प्रशासन एक-एक हरकत पर नजर बनाए हुआ था। संवेदनशील एवं व्यस्तम इलाकों में सुरक्षा घेरे बनाए गए। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से एस.पी. ग्रामीण के निर्देशन में 1 एस.पी, 2 सी.ओ, 12 एस.ओ., 15 एस.आई, 10 हैड कांस्टेवल, 130 कांस्टेवल, 40 रिकरूट कास्टेवल, 50 हॉमगार्ड, 2 कम्पनी पी.ए.सी, महिला पुलिस, टीयर गैस, फायर विग्रेड तथा सादा वर्दी में इन्टेलीजेन्स के साथ मुख्य पुलिस कर्मी तैनात किये गये है।

यह भी पढ़ें- मथुरा: चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने दिखाया दमखम, नामांकन के बाद बताए अपने अपने चुनावी मुद्दे

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज