मुरादाबाद: करंट की चपेट में आकर लाइनमैन की मौत, परिजनों ने लगाया बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
मुरादाबाद, अमृत विचार। मूंढापांडे थाना क्षेत्र में ट्यूबवेल की बिजली लाइन ठीक करने के दौरान संविदा लाइन मैन करंट की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना मूंढापांडे के गांव दुपेड़ा निवासी जगपाल बिजली निगम में संविदा पर लाइन मैन का काम करता था। पत्नी लक्ष्मी ने बताया …
मुरादाबाद, अमृत विचार। मूंढापांडे थाना क्षेत्र में ट्यूबवेल की बिजली लाइन ठीक करने के दौरान संविदा लाइन मैन करंट की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
थाना मूंढापांडे के गांव दुपेड़ा निवासी जगपाल बिजली निगम में संविदा पर लाइन मैन का काम करता था। पत्नी लक्ष्मी ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 8 बजे जगपाल भीतखेड़ा गांव में एक ट्यूबवेल की लाइन ठीक करने गए थे। उसी दौरान करंट की चपेट में आ गए और मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने मनकरा में सड़क पर जाम लगा दिया। परिजन बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया। मगर भीड़ ने शव नहीं उठाने दिया। पुलिस परिजनों और प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर जाम खुलवाने के प्रयास कर रही थी।
रोडवेज बस की टक्कर से फर्नीचर कारोबारी की मौत
मुरादाबाद। रेलवे स्टेशन रोड पर देर रात तेज रफ्तार रोडवेज की बस में युवक की स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। घायल युवक को पुलिस ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।

कटघर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी अभिजीत सिंह चीमा फर्नीचर का कारोबार करते थे। उनके पिता जगजीत सिंह बस ऑपरेटर हैं। परिवार में पत्नी हरदीप कौर और सात माह का बेटा सोहान जीत सिंह है। रिश्तेदारी में मौत होने के कारण उनकी मां हरदीप कौर पंजाब गई थी। देर रात करीब 12 बजे अभिजीत सिंह होटल से खाना लाने के लिए कहकर घर से निकले थे। इंपीरियल तिराहे के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में 33 वर्षीय अभिजीत सिंह बुरी तरह घायल हो गए। हादसे की जानकारी पाकर पहुंची कोतवाली पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई। मृतक के चचेरे भाई करन सिंह चीमा ने बताया कि कोतवाली में रोडवेज बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
ये भी पढ़ें:- गरमपानी: हल्द्वानी से अल्मोड़ा आ रही विकअप पहाड़ से टकाराई, चालक घायल
