शिक्षा का मजाक : बच्चे धुलते रहे कार, गुरुजी भरते रहे खरार्टे
अमृत विचार, बीकापुर, अयोध्या। शासन-प्रशासन के तमाम प्रयास के बाद भी परिषदीय स्कूलों की व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है। शिक्षा क्षेत्र तारुन के परिषदीय विद्यालय का दो अलग-अलग वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक वीडियो में जहां विद्यालय के बच्चे गुरुजी की कार धुलते नजर आए …
अमृत विचार, बीकापुर, अयोध्या। शासन-प्रशासन के तमाम प्रयास के बाद भी परिषदीय स्कूलों की व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है। शिक्षा क्षेत्र तारुन के परिषदीय विद्यालय का दो अलग-अलग वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक वीडियो में जहां विद्यालय के बच्चे गुरुजी की कार धुलते नजर आए तो वहीं दूसरे में गुरुजी कुर्सी पर ईयरफोन लगाए सोते हुए नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को बीकापुर तहसील अंतर्गत तारुन शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय रखौना का बताया जाता है। परिषदीय विद्यालय के अध्यापक सुशांत कुमार विद्यालय के पढ़ाई के समय बच्चों को पढ़ाने के बजाय कुर्सी पर बैठ कर सोते नजर आए।
वायरल वीडियो बुधवार बताया जा रहा है। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आया है। विद्यालय जाकर जांच पड़ताल करके रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजी जाएगी। इसके एक दिन पहले बीकापुर शिक्षा क्षेत्र के एक परिषदीय विद्यालय में मध्यान भोजन के दौरान बच्चों को नमक और चावल परोसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
यह भी पढ़ें:- अयोध्या : परिषदीय विद्यालय में सिलेंडर ढोते दिखे बच्चे, वीडियो वायरल
