चंडीगढ़ के बाद कानपुर के गर्ल्स हास्टल में छात्राओं का बनाया अश्लील वीडियो, थाने में हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर, अमृत विचार। चंडीगढ़ हॉस्टल एमएमएस कांड के बाद कानपुर में भी इससे मिलता-जुलता मामला सामने आया है। रावतपुर के तुलसी नगर स्थित साईं गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं ने वार्डन पर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। छात्राओं ने जमकर हंगामा भी किया। जिसके बाद पुलिस ने वार्डन को हिरासत में लिया है और …

कानपुर, अमृत विचार। चंडीगढ़ हॉस्टल एमएमएस कांड के बाद कानपुर में भी इससे मिलता-जुलता मामला सामने आया है। रावतपुर के तुलसी नगर स्थित साईं गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं ने वार्डन पर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। छात्राओं ने जमकर हंगामा भी किया। जिसके बाद पुलिस ने वार्डन को हिरासत में लिया है और साइबर एक्सपर्ट से मोबाइल की जांच शुरू कर दी है।

रावतपुर के तुलसी नगर में मनोज पांडे साईं निवास के नाम से गर्ल्स हॉस्टल संचालित करता है। यह भवन मनोज ने किराए पर लिया हुआ है। हॉस्टल में करीब 50 छात्राएं रहती हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग कर रही हैं। छात्राओं के गुरुवार को हास्टल के बाहर निकलकर हंगामा शुरू कर दिया तो भीड़ जुट गई। सूचना पर रावतपुर थाना पुलिस भी पहुंच गई। छात्राओं ने पुलिस को बताया कि हॉस्टल के बाथरूम में लगे दरवाजे नीचे से टूटे हैं। हॉस्टल में कर्मचारी ऋषि पिछले सात वर्षों से काम कर रहा है।

आरोप है कि गुरुवार को छात्रा बाथरूम में नहाने के लिए गई तो दरवाजे के नीचे टूटे भाग से मोबाइल को अंदर की ओर करके कर्मचारी अश्लील वीडियो बना रहा था। उसे देखकर छात्रा ने शोर मचा दिया तो अन्य छात्राओं ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

अश्लील वीडियो देखकर हंगामा
छात्राओं ने जब उसका मोबाइल चेक किया तो कई छात्राओं का अश्लील वीडियो देखकर हंगामा शुरू कर दिया। छात्राओं ने हास्टल के बाहर आकर हंगामा शुरू कर दिया। रावतपुर पुलिस हास्टल के कर्मी ऋषि को पकड़कर थाने ले आई। रावतपुर थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि छात्राओं से प्राप्त तहरीर के आधार पर आरोपित हास्टल कर्मी ऋषि से पूछताछ की जा रही है। साइबर एक्सपर्ट से मोबाइल की जांच कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें-गजब हाल : बिना बूस्टर डोज लगवाए मिल गया प्रमाणपत्र

संबंधित समाचार