रायबरेली: स्कूल में अवकाश से पहले बच्चों ने किया किया रामलीला का मंचन
रायबरेली, अमृत विचार। न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल शाखा सलोन विद्यालय परिसर में शारदीय नवरात्रि के दौरान अनवरत चल रहे दुर्गा पूजा के क्रम में आज स्कूल के छात्र – छात्राओं द्वारा गीत- संगीत,अभिनय के बीच जगज्जननी मां स्कंदमाता के दिव्य दरबार की आकर्षक झांकी दर्शाई गई। शक्ति पूजा के साथ ही वनपथ पर राम सीता …
रायबरेली, अमृत विचार। न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल शाखा सलोन विद्यालय परिसर में शारदीय नवरात्रि के दौरान अनवरत चल रहे दुर्गा पूजा के क्रम में आज स्कूल के छात्र – छात्राओं द्वारा गीत- संगीत,अभिनय के बीच जगज्जननी मां स्कंदमाता के दिव्य दरबार की आकर्षक झांकी दर्शाई गई। शक्ति पूजा के साथ ही वनपथ पर राम सीता और लक्ष्मण का गमन, हनुमानजी से भेंट और उनके द्वारा राम-लक्ष्मण को अपने कंधों पर बिठा कर सुग्रीव के समीप पहुंचाना सब कुछ इतना स्वाभाविक रहा कि हर कोई एक ही समय में हर्ष,विषाद और विस्मय की अनुभूति को प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या कामाक्षा सिंह ने नवदुर्गा की समवेत रुप से विशेष पूजा-अर्चना की साथ ही विद्यार्थियों, शिक्षक- कर्मचारियों एवं अभिभावकों तथा समाज के सभी लोगों को नवरात्रि व दशहरा की हार्दिक शुभकामना देते हुए सभी के सुखद जीवन की कामना की।
दशहरा अवकाश को ध्यान में रखते हुए बच्चों ने आज ही विजयदशमी का पर्व मनाया। वाट्सप, धूम्रपान, फास्ट-फूड फेसबुक,यूट्यूब,जुआ,बाजारू पेय और शराब जैसी चीजों की ओर नई पीढ़ी की बढ़ती लतों के प्रति आगाह करते हुए इन्हें रावण के दस सिरों के रूप में चित्रित किया गया और उनका दहन कर प्रचलित बुराइयों से मुक्ति की प्रतिबद्धता प्रकट की गई। आगामी 5 अक्टूबर तक के अवकाश की घोषणा के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
ये भी पढ़ें-बरेली: ढाबों चला चेकिंग अभियान, शराब पिलाने, मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर प्रशासन सख्त
