सर्च ऑपरेशन : जिले से लापता छात्राओं को पुलिस ने किया बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार बाराबंकी। जैदपुर थाना क्षेत्र से लापता हुई दोनों चचेरी बहनों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। यह दोनों बहने घर से स्कूल के लिए निकली थी। बाद में इनके कपड़े और ड्रेस तथा साइकिल गांव के करीब खेत में पाए जाने से हड़कंप मच गया था। पुलिस ने जमीन की तलाश …

अमृत विचार बाराबंकी। जैदपुर थाना क्षेत्र से लापता हुई दोनों चचेरी बहनों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। यह दोनों बहने घर से स्कूल के लिए निकली थी। बाद में इनके कपड़े और ड्रेस तथा साइकिल गांव के करीब खेत में पाए जाने से हड़कंप मच गया था। पुलिस ने जमीन की तलाश शुरू की तो दोनों बहने शाहजहांपुर जिले में एक बस में यात्रा करते हुए मिली। सकुशल बरामद करने वाली टीम को पुलिस ने 25000 इनाम देने की घोषणा की है।

थाना जैदपुर के एक गांव की रहने वाली दो चचेरी बहनें कक्षा आठ और नौ में क्षेत्र के साईं इंटर कॉलेज में अध्ययनरत है। वह प्रतिदिन अपने घर से 7 किलोमीटर पैदल स्कूल जाती है। आज सोमवार को भी सुबह करीब 8:00 बजे घर से निकली थी।

तकरीबन 8:45 पर बाराबंकी से जैदपुर जाने वाले मार्ग पर जोगनिया डीह गांव के पास सड़क किनारे दोनों छात्राओं की टाई-बेल्ट व कपड़े सहित उनकी साइकिल संदिग्ध अवस्था में पड़ी हुई मिली। राहगीरों की सूचना पर मौके पर परिजन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई।

जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया । पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बालिकाओं की तलाश के लिए एडिशनल एसपी अखिलेश नारायण सिंह के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया था। जिसमें जिले के क्राइम ब्रांच, स्वाट, सर्विलांस व सीओ सदर की टीम शामिल किया गया था।

एसपी द्वारा गठित की गई पुलिस टीमों द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ व सीसीटीवी फुटेज आदि के माध्यम से साक्ष्य एकत्रित किये गये और साक्ष्यों के आधार पर अथक प्रयास करते हुए 09 घण्टे के अन्दर दोनों छात्राओं को जनपद शाहजहांपुर के थाना क्षेत्र कटरा से रोडवेज बस नम्बर-UP 78 FP 1257 से सकुशल बरामद किया।

यह भी पढ़ें:- गोंडा : कोचिंग से लौटते समय लापता हुई नाबालिग छात्रा दो घंटे में बरामद

संबंधित समाचार