चित्रकूट: तेज बारिश से गिरी कच्ची दीवार, वृद्धा की दबकर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

चित्रकूट, अमृत विचार। तेज बारिश के दौरान कच्चे घरों के ढहने से असमय लोगों को काल के गाल में जाना पड़ता है। दीवार ढहने से नीचे दबकर पहाड़ी थानांतर्गत एक गांव में वृद्धा की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पहाड़ी थाना अंतर्गत कादरगंज निवासी रामदुलारी (65) पत्नी स्व. …

चित्रकूट, अमृत विचार। तेज बारिश के दौरान कच्चे घरों के ढहने से असमय लोगों को काल के गाल में जाना पड़ता है। दीवार ढहने से नीचे दबकर पहाड़ी थानांतर्गत एक गांव में वृद्धा की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पहाड़ी थाना अंतर्गत कादरगंज निवासी रामदुलारी (65) पत्नी स्व. रामकुमार बुधवार शाम घर से सामान लेने दुकान गई थी। लौटते समय रास्ते में एक घर की कच्ची दीवार ढहने से बगल से निकल रही रामदुलारी उसके नीचे दब गई। जबतक उसे निकाला जाता, उसकी सांसें थम चुकी थीं। वृद्धा के परिवार में एक विवाहित पुत्र श्रीपाल है। थाना प्रभारी गुलाब त्रिपाठी ने बताया कि दीवार ढहने से वृद्धा की मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़ें-पीलीभीत: गेट पर जबरन घुसे प्रधान को पुलिस ने खदेड़ा, हुई नोंकझोक

संबंधित समाचार