रायबरेली: शौच के लिए तालाब में गया अधेड़ डूबा, दो घंटे बाद निकाला गया शव
रायबरेली। जिले के खीरों थाना क्षेत्र के गांव अतरहर में सोमवार को देर शाम शौच के लिए गया एक अधेड़ तालाब में डूब गया। परिजनों की चीख पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे निकालने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी ग्रामीणों की मदद से उसे ढूंढने और निकालने का प्रयास किया। लेकिन …
रायबरेली। जिले के खीरों थाना क्षेत्र के गांव अतरहर में सोमवार को देर शाम शौच के लिए गया एक अधेड़ तालाब में डूब गया। परिजनों की चीख पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे निकालने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी ग्रामीणों की मदद से उसे ढूंढने और निकालने का प्रयास किया। लेकिन असफल रहे । अंत में गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया है।
परिजनों ने बताया कि अतरहर गांव निवासी कौशल किशोर गौड़ (55वर्ष) ने घर से कुछ दूर पर स्थित तालाब में मछली पाल रखी है। सोमवार को शाम लगभग छह बजे वह शांच के लिए वह तालाब के किनारे गया और अचानक उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में डूब गया। परिजनों की चीख पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे बचाने और तालाब से निकालने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से उसे तालाब से बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन कामयाबी नहीं मिली।
अंत में पुलिस ने गोताखोरों को मामले की सूचना दी।लेकिन गोताखोर जब तक पहुँचे,देर हो चुकी थी।डूबे हुए अधेड़ की तबतक मौत हो चुकी थी। अधेड़ का शव दो घंटे बाद तालाब से निकाला गया है।इस घटना से पत्नी भोली देवी, पुत्री रामदेवी, रसना, ज्योतिमा तथा पुत्र रोहन, सचिन और बहू रीना सहित सभी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार अवस्थी ने बताया कि ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाल कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है।रिपोर्ट आने पर अग्रिम विधिक कार्यवायी की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-फर्रुखाबाद: जहां मिला था प्रेमी का शव, वहीं घायल मिली प्रेमिका, हालत गंभीर
