धंसी सड़क : बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की लेन बंद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, इटावा। इटावा जनपद ऊसराहार थाना क्षेत्र अन्तर्गत ताखा तहसील क्षेत्र से गुजरे ​बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बीते दिनों की मूसलाधार बारिश के कारण कई जगह धंस गया है। ताखा क्षेत्र में सड़क खराब होने पर एक लेन को बन्द कर दिया गया है। इस एक्सप्रेस-वे की ताखा क्षेत्र में 9 किलो मीटर तक हालत काफी …

अमृत विचार, इटावा। इटावा जनपद ऊसराहार थाना क्षेत्र अन्तर्गत ताखा तहसील क्षेत्र से गुजरे ​बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बीते दिनों की मूसलाधार बारिश के कारण कई जगह धंस गया है। ताखा क्षेत्र में सड़क खराब होने पर एक लेन को बन्द कर दिया गया है।

इस एक्सप्रेस-वे की ताखा क्षेत्र में 9 किलो मीटर तक हालत काफी खराब हो चुकी है। ताखा के कुदरैल मे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर चलते ही सड़क टूटने लगी है। इस गड्ढे को पत्थर की पटिया के सहारे ढक कर वाहनों को दूर से निकाला जा रहा है। किलो मीटर 286 पर टोल प्लाजा के समीप तो सड़क तीन फुट टूटकर धसक चुकी है।

दूसरी लेन पर तो एक पुल की एप्रोच में दरार आ गई है,जबकि कई जगह सड़क पर गड्ढे हो गए हैं। दूसरी लेन की हालत ज्यादा खराब होने पर अब एक लेन को बन्द कर दिया गया है।

इस समय आने-जाने वाले दोनों वाहनों को कुदरैल से बुंदेलखंड जाने वाले मार्ग से निकाला जा रहा है। इस सम्बन्ध में दिलीप बिल्डकॉन के एसोसिएट वाइस प्रेसीडेंट उत्तम कुमार ने बताया बारिश अधिक होने के कारण मिट्टी के अदंर पानी जाने से सड़क धसकी है जिसे तेजी से सुधारा जा रहा है।

यह भी पढ़ें:- सुल्तानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुआ 15 फीट का गड्ढा, घूस गई कार

संबंधित समाचार