शाहजहांपुर: आदिपुरुष मूवी के विरोध में प्रदर्शन, फूंका पुतला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। कस्बा कांट में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड कांट के कार्यकर्ताओं ने विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राजेश अवस्थी के नेतृत्व में मदनापुर रोड मोड़ कोतवाली के पास आदिपुरुष मूवी के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया और सनातन विरोधी बॉलीवुड का पुतला दहन किया गया। इस दौरान विहिप जिला …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। कस्बा कांट में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड कांट के कार्यकर्ताओं ने विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राजेश अवस्थी के नेतृत्व में मदनापुर रोड मोड़ कोतवाली के पास आदिपुरुष मूवी के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया और सनातन विरोधी बॉलीवुड का पुतला दहन किया गया। इस दौरान विहिप जिला मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार बॉलीवुड अंडरवर्ल्ड के इशारे पर हिंदुत्व विरोधी कार्य कर रहा है तथा हमारी धार्मिक आस्थाओं को चोट पहुंचाने का जो कार्य किया जा रहा है, अब यह बिल्कुल सहन नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, जांच में जुटी पुलिस

आदिपुरुष मूवी से हिंदू धर्म की आस्थाओं को ठेस पहुंची है। हिंदू जनमानस इसको कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि जब तक आदि पुरुष मूवी को बैन नहीं किया जाता, तब तक हिंदू जनमानस इसी तरह से विरोध करता रहेगा। विरोध प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद प्रखंड कांट के कार्यकर्ताओं में गजेंद्र नाथ आचार्य, संदीप अग्निहोत्री, राजीव सक्सेना,सिद्ध गोपाल यादव, अनिल मिश्र, अंकित मिश्र, सर्वेश पाठक, पुनीत पाठक, इशू आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: हनुमान मंदिर के नाम बाबू अली ने दान की एक बीघा जमीन

 

संबंधित समाचार