देहरादून: सीमांत गांव माणा से वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम की शुरुआत कर सकते हैं पीएम मोदी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

देहरादून, अमृत विचार। केदारनाथ के कपाट बंद होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पहुंचेंगे। इसके लिए अधिकारियों ने भी पूरी तैयारी कर ली है। वहीं सूत्रों से पता चला है कि पीएम मोदी उत्तराखंड के सीमांत गांव माणा से केंद्र सरकार के वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम की शुरुआत कर सकते हैं। यह प्रोग्राम भारत चीन …

देहरादून, अमृत विचार। केदारनाथ के कपाट बंद होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पहुंचेंगे। इसके लिए अधिकारियों ने भी पूरी तैयारी कर ली है। वहीं सूत्रों से पता चला है कि पीएम मोदी उत्तराखंड के सीमांत गांव माणा से केंद्र सरकार के वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम की शुरुआत कर सकते हैं। यह प्रोग्राम भारत चीन और नेपाल सीमा पर बसे गांवों को आबाद बनाए रखने और पलायन रोकने के लिए तैयार किया गया है।

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री के 21 अक्तूबर को उत्तराखंड आने की पूरी संभावना है। वह चीन सीमा से सटे देश के अंतिम गांव माणा भी जा सकते हैं। जहां वह एक जनसभा भी करेंगे। बाबा केदार और बदरीनाथ में दर्शन के बाद प्रधानमंत्री सीमांत गांव माणा स्थित आईटीबीपी के जवानों के बीच पहुंचेंगे। जहां वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम की विधिवत शुरुआत भी कर सकते हैं। चमोली जिला प्रशासन पीएम के संभावित दौरे की तैयारी में जुट गया है।

इससे पूर्व प्रधानमंत्री केदारनाथ जाएंगे, जहां चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के बाद बदरीनाथ धाम जाएंगे। वहां वह बदरीनाथ धाम की मास्टर प्लान योजना का भी निरीक्षण करेंगे।

संबंधित समाचार