करवा चौथ: मेहंदी का सुर्ख रंग…धर्म पर जंग!, BJP विधायक ने लगाया लव जिहाद का आरोप
मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के खतौली (मुजफ्फरनगर) से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने करवा चौथ के मौके पर कहा है, मेहंदी लगाने की दुकान खोलने वाले मुस्लिम युवकों के इरादे सही नहीं होते…और वे इसकी आड़ में लव जिहाद करते हैं। सैनी ने कहा, महिलाएं घर पर मेहंदी लगाएं या ब्यूटी पॉर्लर पर लगवाएं…इन आवारा लोगों …
मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के खतौली (मुजफ्फरनगर) से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने करवा चौथ के मौके पर कहा है, मेहंदी लगाने की दुकान खोलने वाले मुस्लिम युवकों के इरादे सही नहीं होते…और वे इसकी आड़ में लव जिहाद करते हैं। सैनी ने कहा, महिलाएं घर पर मेहंदी लगाएं या ब्यूटी पॉर्लर पर लगवाएं…इन आवारा लोगों के पास…जाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वैसे तो बहन-बेटियों को मेहंदी घर पर ही लगा लेनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि हमारी किसी बहन-बेटी के साथ कोई गलत हरकत होती है, तो सही नहीं होगा।
ये भी पढ़ें : अयोध्या: करवाचौथ के लिए सीधा मांगने गई महंत की पत्नी की पीट पीटकर हत्या
मुजफ्फरनगर में मुस्लिमों द्वारा संचालित ब्यूटी पार्लर और मेहंदी सेंटर चलाने वालों को विरोध हो रहा है। हिंदू संगठनों ने हिंदू महिलाओं से कहा है कि करवाचौथ पर मुस्लिमों के पार्लर और मेहंदी सेंटर नहीं जाएं। जो हिंदू पार्लर और मेहंदी सेंटर चला रहे हैं, उनसे सेवाएं लें। मुजफ्फरनगर के विधायक ने भी ऐसी ही अपील महिलाओं से की है। उन्होंने इसे लव जिहाद से भी जोड़ा है।
विधायक ने कहा कि मुस्लिमों द्वारा संचालित पालर्र लव जिहाद के लिए बनाए गए हैं. यहां यही होता है, कोई काम नहीं होता। साथ ही उन्होंने कहा है कि जहां तक हिंदू-मुस्लिम एकता की बात है, तो यह लोग हमारे त्योहार मनाएं. होली पर गुलाल लगवाएं, दिवाली पर दीपक जलाएं। ऐसा नहीं होगा कि हम खीर खाएं, लेकिन ये गुलाल भी नहीं लगवाएं।
ये भी पढ़ें : Karnataka Hijab Row : ‘लड़कियां बेपर्दा घूमेंगी तो आवारगी बढ़ेगी’, सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का विवादित बयान
