SSP मुरादाबाद ने यूके पुलिस को दिखाया आईना, जानें क्या है पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। यूपी में उत्तराखंड पुलिस के बीच चल रहे आरोपों के तीर दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गए हैं। शुक्रवार को एसएसपी हेमंत कुटियाल ने पत्र भेजकर यूके पुलिस को न सिर्फ आईना दिखाया, बल्कि सीडीआर की मदद से उधम सिंह नगर पुलिस की आंखें खोलने की कोशिश भी की। यह भी पढ़ें- मुरादाबाद …

मुरादाबाद, अमृत विचार। यूपी में उत्तराखंड पुलिस के बीच चल रहे आरोपों के तीर दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गए हैं। शुक्रवार को एसएसपी हेमंत कुटियाल ने पत्र भेजकर यूके पुलिस को न सिर्फ आईना दिखाया, बल्कि सीडीआर की मदद से उधम सिंह नगर पुलिस की आंखें खोलने की कोशिश भी की।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद : दहेज लोभी पति पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा

एसएसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि भरपुर मुठभेड़ कांड को लेकर उत्तराखंड पुलिस लगातार मुरादाबाद पुलिस पर हमलावर है। पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई। उत्तराखंड के पुलिस अफसरों ने आरोप लगाया था,कि घटना की सूचना उन्हें नहीं मिली थी।

घायलों को यूपी पुलिस के लोग बैरीकेडिंग को तोड़ते हुए अस्पताल से लेकर भाग गए थे। उधमसिंह नगर एसएसपी को पत्र भेजकर बताया गया है कि दबिश देने से पहले तीन बार उधमसिंह नगर के पुलिस अधिकारियों के साथ ही कुंडा पुलिस को सूचना दी गई।

एसएसपी ने मोबाइल सीडीआर रिपोर्ट के साथ ही कितने बार किस नंबर पर फोन करके जानकारी दी है। घटना के बाद काशीपुर अस्पताल में घायल जवानों को भर्ती कराया गया । अस्पताल में भी घायल पुलिस कर्मियों को मारने के लिए कुछ लोग पहुंच गए थे। जिसके बाद गंभीर हालत में उन्हें कासमास अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी देख भड़के सीडीओ

संबंधित समाचार