लखनऊ: पीईटी एग्जाम में रेलवे हुआ फेल, स्टेशनों पर उमड़ा परीक्षार्थियों का हुजूम, नाकाफी रहे इंतजाम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। शैक्षिक अर्हता परीक्षा ( पीईटी ) को लेकर रविवार को उत्तर रेलवे के चारबाग व पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जंक्शन स्टेशनों व ट्रेनों में परीक्षार्थियों की मारामारी रही । परीक्षा को लेकर स्टेशनों पर किये गये इंतजाम ध्वस्त नजर आए। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की यूपी पीईटी परीक्षा देकर लौटे हजारों परीक्षार्थियों …

लखनऊ, अमृत विचार। शैक्षिक अर्हता परीक्षा ( पीईटी ) को लेकर रविवार को उत्तर रेलवे के चारबाग व पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जंक्शन स्टेशनों व ट्रेनों में परीक्षार्थियों की मारामारी रही । परीक्षा को लेकर स्टेशनों पर किये गये इंतजाम ध्वस्त नजर आए। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की यूपी पीईटी परीक्षा देकर लौटे हजारों परीक्षार्थियों का हुजूम शाम को चारबाग,बादशाहनगर,लखनऊ जंक्शन पर उमड़ पड़ा। स्टेशनों पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेलवे पुलिस जीआरपी भीड़ को नियंत्रित करने में असफल दिखी ।

गोरखपुर इंटरसिटी,शटल एक्सप्रेस ,आगरा इंटरसिटी, चौरीचौरा, प्रतापगढ़ इंटरसिटी, ऊंचाहार समेत अधिकांश ट्रेनों के स्लीपर व एसी कोचों में भीड़ सवार हो गई इससे आरक्षित बर्थ वाले यात्री डिब्बें में ही नहीं घुस कर। भारी संख्या में विभिन्न जिलों से आये परीक्षार्थी ट्रेनों की खिड़कियों व दरवाजों पर लटककर अपने गंतव्य को रवाना हुये। इसका अंदाजा इसी से लगा कि प्लेटफार्मों पर ट्रेनों के रूकते ही परीक्षार्थियों को जब गेट से चढ़ने को न मिला तो वे लोग खिड़कियों से अंदर चढ़ने लगे।

इसी तरह का नजारा अन्य ट्रेनों में भी चढ़ने को दिखा। वैसे रेल प्रशासन ने सात स्पेशल ट्रेनें चलाईं फिर भी भीड की वजह से नाकाफी रही। रेल प्रशासन का दावा हवा हवाई दिखा । स्टेशन पर शाम को आई आगरा इंटरसिटी के एसी कूपों में कब्जा हुआ तो उन्हें पुलिस उतारती तो वे ट्रेन चलने पर दूसरे गेटों से फिर चढ़ जा रहे थे।

इस तरह का नजारा शाम से देर रात तक कई ट्रेनों में दिखा। काफी संख्या में परीक्षार्थी रात के समय ट्रकों में सवार होकर गए। उधर, रेल आरक्षण केंद्रों के सामने जनरल टिकट लेने के लिए लंबी लाइन लगी थी । परीक्षार्थी एक दूसरे को धक्का मुक्की देते नजर आये देर रात्रि तक यह सिलसिला चलता रहा । जब भीड़ कुछ कम हुये तो स्टेशनों पर लगे अधिकारी व सुरक्षा कर्मियों ने राहत की सांस ली ।

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद में गैंगस्टर राकेश शर्मा गिरफ्तार, कई मुकदमें हैं दर्ज

संबंधित समाचार