बहराइच: चोरी के आरोप में युवक को दी तालिबानी सजा, पहले चौराहे पर घुमाया …फिर चेहरे पर कालिख पोत सिर मुड़ाया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। जिले के हरदी थाना क्षेत्र के राजी चौराहा में एक युवक को चोरी के आरोप में तालिबानी सजा लोगों ने दी है। पहले युवक को सड़क टहलाया। इसके बाद चेहरे पर कालिख डालकर उसका बाल बनवा दिया। वहीं मौके पर मौजूद लोग वीडियो बनाने लगे। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। …

बहराइच। जिले के हरदी थाना क्षेत्र के राजी चौराहा में एक युवक को चोरी के आरोप में तालिबानी सजा लोगों ने दी है। पहले युवक को सड़क टहलाया। इसके बाद चेहरे पर कालिख डालकर उसका बाल बनवा दिया। वहीं मौके पर मौजूद लोग वीडियो बनाने लगे। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जिले के हरदी थाना क्षेत्र के राजी चौराहा में एक शिक्षण संस्थान है। यहां पर लगा प्रसाधन सीट कुछ दिन पूर्व चोरी हो गया था। सीट चोरी के आरोप में विद्यालय के प्रबंध समिति ने ग्रामीणों की मदद से पूरे हिंदू सिंह निवासी राजेश पुत्र घसीटे को पकड़ा। बुधवार को युवक को पकड़कर उसकी पिटाई की।

चौराहे पर टहलाते हुए जलील किया। इसके बाद उसके चेहरे और शरीर पर पुराना काला मोबिल डाल कर घुमाया। फिर नाई से उसके बाल बीच बीच में बनवा दिया। पूरी तरह जलील करते हुए तालिबानी सजा दी। इसका लोगों ने वीडियो बना लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी जय प्रकाश त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया कोठिया निवासी राधेश्याम मिश्रा, रेनू बाजपेई और राकेश तिवारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं मामला अब दो वर्गों में भी बंटता दिखता रह गया।

यह भी पढ़ें:-बरेली: आम तोड़ने की मिली तालिबानी सजा, बाग मालिक ने युवक से लगवाई उठक बैठक, जमकर पीटा

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

Photos: गुलदाउदी एवं कोलियस प्रदर्शनी का हुआ संपन्न, बोले दिनेश प्रताप- किसानों एवं युवाओं के लिए पुष्पकृषि आजीविका का सशक्त विकल्प
प्रदूषण कम दिखाने को आंकड़ेबाजी में लगा नगर निगम...जहां प्रदूषण मापक यंत्र लगे वहीं कर रहा पानी का छिड़काव
Stock Market Today: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच कारोबार में उछाल... 469 अंक सेंसेक्स, निफ्टी 26,126 के पार
Weather Update: यूपी में घना कोहरा, बिहार को ठंड-कोहरे की दोहरी मार, कश्मीर-हिमाचल में जारी बर्फबारी की चेतावनी
अटल जयंती पर भव्य लोकार्पण: प्रेरणा स्थल में कलर कोडिंग से बैठेंगे 1.5 लाख लोग, जिलेवार ब्लॉक और साइनेज बोर्ड से आसान होगी व्यवस्था