बरेली: आ गई दिवाली… फिर भी किसानों की झोली खाली
बरेली, अमृत विचार। मंडल के बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत के किसान परेशान हैं। कभी सूखा तो कभी बेमौसम बारिश रुला जाती है। कई दुश्चारियों को झेलकर फसल तैयार करते हैं, लेकिन समय पर पैसा न मिलने से उनके सामने संकट खड़ा हो जाता है। हम बात गन्ना किसानों की कर रहे हैं। यह भी पढ़ें- …
बरेली, अमृत विचार। मंडल के बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत के किसान परेशान हैं। कभी सूखा तो कभी बेमौसम बारिश रुला जाती है। कई दुश्चारियों को झेलकर फसल तैयार करते हैं, लेकिन समय पर पैसा न मिलने से उनके सामने संकट खड़ा हो जाता है। हम बात गन्ना किसानों की कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: पहले बनाए संबंध, अब निकाह के लिए बना रहे धर्मांतरण का दबाव
गन्ना एक्ट के 14 दिनों में भुगतान के दावे मंडल के जिलों में दम तोड़ रहे हैं। यही वजह है कि पिछले सत्र में बेचे गए गन्ने का भुगतान अब तक नहीं हो सका है। यह हाल तब है, जब गन्ना मिलें नया सत्र चलाने की तैयारी कर रहीं हैं। दिवाली करीब है, गन्ने का भुगतान नहीं होने से किसानों की झोली खाली है।
मंडल के चारों जिलों में 16 चीनी मिलें हैं। इसमें छह सहकारी हैं, जबकि 10 निजी चीनी मिले हैं। इनमें से छह चीनी मिलों ने गन्ना किसानों का शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया है, जबकि 10 मिलों पर किसानों का कुल 465.48 करोड़ से अधिक की देनदारी है।
दिवाली से पहले मिलें किसानों का किसी भी कीमत पर भुगतान नहीं कर पाएंगी। ऐसे में किसानों की दिवाली फीकी रहेगी। मेहनत की कमाई नहीं मिलने से किसान मायूस जरूर होंगे। दिवाली के बाद भी सौ फीसदी भुगतान होने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है।
ये मिलें कर चुकीं शत प्रतिशत भुगतान
बरेली की फरीदपुर चीनी मिल ने दो मई 2022, मीरगंज ने 4 मई को शत प्रतिशत गन्ना किसानों का भुगतान कर दिया था। पीलीभीत की एकल मिल ने 30 मई, शाहजहांपुर की निगोही ने 25 अप्रैल, रोजा ने 30 मई, बदायूं मिल 24 सितंबर को गन्ना किसानों का शत- प्रतिशत भुगतान कर चुकी हैं।
काैन सी मिल ने कब से नहीं किया भुगतान
बहेड़ी में एकल मिल ने 17 मार्च, नवाबगंज में एकल ने 4 मार्च, सेमीखेड़ा ने 14 अप्रैल, पीलीभीत के बरखेरा में बजाज ने 19 जनवरी 2022, बीसलपुर में कॉपरेटिव मिल ने 4 अप्रैल, पूरनपुर की कॉपरेटिव मिल ने 17 मार्च काे भुगतान किया था।
इसी तरह से शाहजहांपुर की मकसूदपुर में बजाज मिल ने 17 जनवरी, तिलहर की कॉपरेटिव मिल ने 3 अप्रैल, पुवायां में कॉपरेटिव मिल ने 21 मार्च, बदायूं में यदु मिल ने 6 फरवरी को किसानों को गन्ने का आखिरी बार भुगतान किया था। इसके बाद से अब तक इन मिलों ने कोई भुगतान नहीं किया है।
छह चीनी मिलों ने शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया है। 10 मिलों पर बकायेदारी है। मिल के प्रबंधकों से लगातार संपर्क कर भुगतान के लिए दबाव बनाया जा रहा है। उम्मीद है कि दिवाली के बाद काफी भुगतान हो जाएगा—डॉ. मनीष शुक्ला, मंडलीय सहायक गन्ना आयुक्त।
यह भी पढ़ें- बरेली: सख्त तेवर में दिखे SSP, बदल दिए CO समेत छह इंस्पेक्टर और 53 दरोगा
