बरेली: 20 हजार से अधिक घरों की बिजली आपूर्ति बाधित, उपभोक्ता परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। त्योहारी सीजन में भी बिजली कटौती का क्रम जारी है, जबकि अधिकारी बेहतर आपूर्ति का दावा कर रहे हैं। शुक्रवार को शहर में 20 हजार से अधिक घरों में बिजली गुल होने से उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शहर में दिवाली से पहले कभी स्मार्ट सिटी के कार्यों के नाम पर …

बरेली, अमृत विचार। त्योहारी सीजन में भी बिजली कटौती का क्रम जारी है, जबकि अधिकारी बेहतर आपूर्ति का दावा कर रहे हैं। शुक्रवार को शहर में 20 हजार से अधिक घरों में बिजली गुल होने से उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शहर में दिवाली से पहले कभी स्मार्ट सिटी के कार्यों के नाम पर तो कभी अनुरक्षण कार्य के नाम पर घंटों कटौती की जा रही है। शुक्रवार को अनुरक्षण कार्य की वजह से सीबीगंज से पोषित होने वाले 20 हजार उपभोक्ताओं के घरों की बिजली आपूर्ति करीब 3 घंटे तक बाधित रही।

ये भी पढ़ें- बरेली: आवारा जानवरों के झुंड ने किसानों और राहगीरों पर किया हमला, कई लोग गंभीर रूप से घायल

सीबीगंज स्थित विद्युत उप केंद्र पर बिजली विभाग की टीम की ओर से 33 केवी की लाइन में अनुरक्षण कार्य हुआ। पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली कटौती होने से हार्टमन कॉलेज क्षेत्र, मिनी बाइपास, स्वालेनगर, बिधौलिया आदि क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। बिना सूचना के लिए गए शटडाउन से उपभोक्ताओं के घर पर जब बिजली नहीं पहुंची तब तक अधिकारियों के नंबर पर कॉल करके वजह पूछी।

इसके अलावा शाहदाना, सैलानी, किला, सुभाषनगर, मढ़ीनाथ, हरूनगला, पवन विहार, ग्रीन पार्क कालोनी, महानगर कालोनी, मुख्य डाकघर कार्यालय, भटनागर कालोनी, कुतुबखाना, सिविल लाइंस, पुराना शहर, नवादा शेखान, कटरा चांद खां, मलूकपुर, जगतपुर, गढ़ी चौकी, बाकरगंज आदि क्षेत्रों में भी ट्रिपिंग और कटौती होती रही।

बिजली के संविदा कर्मचारी ने मांगी रिश्वत
बिजली के संविदा कर्मचारी ने एक उपभोक्ता से काम कराने के नाम पर रिश्वत मांग ली। जिसकी शिकायत अधीक्षण अभियंता के पास पहुंच गई। उसके बाद अधीक्षण अभियंता ने जेई को फोन करके उपभोक्ता की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। सीबीगंज के रहने वाले एक उपभोक्ता ने बताया कि उसके मकान का निर्माण चल रहा है।

बिजली के पोल में लगा एक बाक्स निर्माण में बाधा बन रहा है। जिसके चलते उन्होंने नंदोसी उपकेंद्र पर जाकर एक प्रार्थना पत्र देकर बाक्स को थोड़ा दूर करने के लिए कहा था। जिसके बाद उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारी उपभोक्ता के घर पर पहुंचे और काम करने के बदले में एक हजार रुपये की मांग करने लगे। जिसके बाद उसकी शिकायत अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार चौरसिया के पास पहुंच गई। उन्होंने नंदोसी जेई को फोन करके समस्या के समाधान करने के लिए निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें- बरेली: गणेशनगर में पटाखों की दुकान में लगी आग, इलाके में मची अफरा-तफरी

 

संबंधित समाचार