गाजियाबाद: त्यौहार पर घर जाने को उमड़ी भीड़, बस-ट्रेन फुल, सड़कें जाम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गाजियाबाद, अमृत विचार। दीपावली त्यौहार अपने घर पर मानाने के लिए गाजियाबाद से लोग लगातार सफर करने को निकल रहे हैं। धनतेरस से लेकर अभी तक घर जाने के लिए लोग निकले तो रेल और बसें फुल हो गईं। दोनों जगह पैर रखने तक का स्थान नहीं था। ट्रेनों में यात्री एक दूसरे के ऊपर …

गाजियाबाद, अमृत विचार। दीपावली त्यौहार अपने घर पर मानाने के लिए गाजियाबाद से लोग लगातार सफर करने को निकल रहे हैं। धनतेरस से लेकर अभी तक घर जाने के लिए लोग निकले तो रेल और बसें फुल हो गईं। दोनों जगह पैर रखने तक का स्थान नहीं था। ट्रेनों में यात्री एक दूसरे के ऊपर चढ़े दिखाई दिए। अतिरिक्त रोडवेज बसें लगाने के बावजूद व्यवस्था नहीं संभली और यात्री जहां–तहां भटकते रहे।

बिहार और पूर्वांचल जाने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ रही। यहां दिवाली के तुरंत बाद छठ पूजा होती है। दिल्ली और NCR में रहने वाले लोग इस विशेष त्यौहार को मनाने के लिए एक–एक हफ्ते की छुट्टी लेकर जाते हैं। दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने का असर रविवार को गाजियाबाद में देखने को मिला।

रेलवे स्टेशन के अलावा कौशांबी डिपो, साहिबाबाद डिपो, आनंद विहार बस अड्डा, पुराना बस अड्डा पर दिनभर लोग बसों में जूझते नजर आए। कहने को परिवहन निगम ने अतिरिक्त बसें लगाई थी, लेकिन वे भी नाकाफी दिखीं।

यही स्थिति गाजियाबाद में रेलवे स्टेशन पर नजर आई। स्थिति ये थी कि तमाम लोग लंबी दूरी वाली ट्रेनों में अधिक भीड़ की वजह से चढ़ ही नहीं पाए। क्योंकि एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज सिर्फ दो मिनट का था और प्लेटफॉर्म पर लोगों की भीड़ ज्यादा थी।

ये भी पढ़ें-संभल : तहसील क्षेत्र में दो शव मिलने से सनसनी

संबंधित समाचार