छापेमारी : नकली खाद की 50 बोरी पकड़ी, लाइसेंस निलंबित
अमृत विचार, फर्रुखाबाद। जिला कृषि अधिकारी ने दीपावली के दिन जहानगंज क्षेत्र में मैसर्स अपूर्वी खाद बीज एवं दवा भंडार केंद्र से 50 बोरी नकली खाद बरामद की। खाद की बोरियों को सील कर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। खाद बीज भंडार के प्रोपराइटर और उसके साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। …
अमृत विचार, फर्रुखाबाद। जिला कृषि अधिकारी ने दीपावली के दिन जहानगंज क्षेत्र में मैसर्स अपूर्वी खाद बीज एवं दवा भंडार केंद्र से 50 बोरी नकली खाद बरामद की। खाद की बोरियों को सील कर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। खाद बीज भंडार के प्रोपराइटर और उसके साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जहानगंज के गांव भरतापुर निवासी कन्हैया ठाकुर और मांडल शंकरपुर निवासी ओमप्रकाश ने मैसर्स अपूर्वी खाद बीज एवं दवा भंडार क्रेंद्र पर कृभको ब्रांड डीएपी नकली बिकने की शिकायत की थी। सोमवार को शिकायतकर्ता को लेकर जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह ने उप कृषि निदेशक अनिल कुमार यादव, कार्यालय सहायक रमाकांत यादव, जहानगंज थाने के दरोगा विभूति प्रसाद के साथ मैसर्स अपूर्वी खाद बीज भंडार पर छापा मारा।
टीम के आने की भनक लगने से दुकान बंद कर दुकानदार भाग गया। दुकान के नजदीक एक गड्ढे में 50 बोरी डीएपी पड़ी मिली। जिला कृषि अधिकारी ने बोरियों से खाद का नमूना लेने के बाद उनको सीज करा दिया। सभी बोरियों को जहानगंज थाना भिजवा कर पुलिस के सुपुर्द किया।
जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह ने बताया कि बरामद हुई खाद नकली है। अपूर्वी खाद बीज एवं दवा भंडार के प्रोपराइटर मोहित प्रताप सिंह और मुबारकपुर निवासी साथी प्रभात यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। यह लोग नकली खाद बेच कर किसानों से ठगी कर रहे है। दुकान का लाइसेंस भी निलंबित कर दिया है।
यह भी पढ़ें:- देवरिया में नकली खाद के साथ 16 लोग गिरफ्तार
