बहराइच: चोरी के सामान के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच, अमृत विचार। लखनऊ मार्ग से एक होटल के निकट से पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी का सामान और चोरी करने के उपकरण बरामद हुए हैं। जिसे पुलिस ने सीज कर दिया। चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के …

बहराइच, अमृत विचार। लखनऊ मार्ग से एक होटल के निकट से पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी का सामान और चोरी करने के उपकरण बरामद हुए हैं। जिसे पुलिस ने सीज कर दिया। चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देशन में गुरुवार को कोतवाली देहात के टिकोरा मोड़ चौकी इंचार्ज की अगुवाई में पुलिस टीम गश्त कर रही थी। कोतवाल सतेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि चौकी इंचार्ज अमित प्रकाश गौड़, कांस्टेबल नागेंद्र यादव, रिंकू और अरविंद वर्मा की टीम लखनऊ बहराइच मार्ग पर एक होटल के पास गश्त कर रही थी। तभी दो लोग बोरे में सामान के साथ दिखे। दोनों लखनऊ की ओर जाने की फिराक में थे। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। उनके पास से चोरी का सामान और चोरी में प्रयुक्त होने वाला उपकरण बरामद हुआ।

पुलिस ने बरामद सामान को सीज कर दिया है। कोतवाल ने बताया कि चोरों की पहचान कासिम उर्फ खन्नू पुत्र सलीम और रहीश पुत्र मोहर्रम निवासी एकडला हेमरिया गांव के रूप में हुई है। दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें-मुरादाबाद: बहनों ने भाइयों के माथे पर किया तिलक, लंबी उम्र के लिए की कामना

संबंधित समाचार