नगर भ्रमण : ”डर्टी पिक्चर” देखकर गड्ढे भरने लगे बीजेपी विधायक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बुलंदशहर। जिले की विधानसभा क्षेत्र की सड़कों का जायजा लेने काफिले के साथ निकले भाजपा सदर विधायक प्रदीप चौधरी की गाड़ी गड्ढे में धंस गई। करीब 10 मिनट तक गाड़ी को निकालने की कोशिश की गई, मगर गाड़ी टस से मस नहीं हुई। जिसके बाद बीजेपी विधायक का पारा चढ़ गया। वह अपनी …

अमृत विचार, बुलंदशहर। जिले की विधानसभा क्षेत्र की सड़कों का जायजा लेने काफिले के साथ निकले भाजपा सदर विधायक प्रदीप चौधरी की गाड़ी गड्ढे में धंस गई। करीब 10 मिनट तक गाड़ी को निकालने की कोशिश की गई, मगर गाड़ी टस से मस नहीं हुई। जिसके बाद बीजेपी विधायक का पारा चढ़ गया।

वह अपनी गाड़ी से उतरे और खुद ही गड्ढा भरने लगे। इस दौरान विधायक ने पास पड़े पत्थर से गड्ढे को बंद करने का प्रयास किया मगर पत्थर गड्ढे में फिट नहीं हुआ। इसके बाद विधायक का ड्राइवर भी उनकी मदद करने में जुट गया।

शहर की बदहाल तस्वीर देखने के बाद विधायक ने फौरन सम्बन्धित अफसरों से कॉल किया और उन्हें खरीखोटी सुनाई। इस दौरान विधायक ने कहा कि शीघ्र ही सारे गड्ढे को भर देने चाहिए। क्षेत्र की सड़क का यह हाल है तो शहर की सड़कों का आलम क्या हो गया। उन्होंने कहा कि खराब सड़कों को जल्द सही करवाया जाए।

हालांकि विधायक का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रेंड हो रहा है। यूर्जस वायरल हो रहे वीडियो पर लगातार कमेंट कर रहे हैं। वहीं लोगों का कहना है कि सभी विधायक अपने क्षेत्र की सड़क व्यवस्था को ध्यान में रखें तो कुछ ही दिन में प्रदेश की तस्वीर बदलती दिखाई पड़ेगी।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ : स्मार्ट सिटी की ‘डर्टी पिक्चर’ न्याय विहार…पढे़ं पूरा मामला

 

संबंधित समाचार