कन्नौज: चिरैयागंज हिंसा में मुख्य आरोपी चेन लूट के दौरान गिरफ्तार
गुरसहायगंज/ कन्नौज, अमृत विचार । सदर कोतवाली क्षेत्र में पांच दिन पहले चिरैयागंज मोहल्ले में हुई हिंसा के मामले में दूसरे पक्ष से मुख्य आरोपी महिला से चेन लूटने के बाद साथी समेत गिरफ्तार कर लिया गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग लगाकर कामयाबी पाई। आरोपियों से तमंचा व घटनाओं में प्रयोग किया …
गुरसहायगंज/ कन्नौज, अमृत विचार । सदर कोतवाली क्षेत्र में पांच दिन पहले चिरैयागंज मोहल्ले में हुई हिंसा के मामले में दूसरे पक्ष से मुख्य आरोपी महिला से चेन लूटने के बाद साथी समेत गिरफ्तार कर लिया गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग लगाकर कामयाबी पाई। आरोपियों से तमंचा व घटनाओं में प्रयोग किया जाने वाला टेंपो भी बरामद किया गया है।
घटनाक्रम के अनुसार फर्रुखाबाद के थाना फतेहगढ़ के ग्राम महरूपुर निवासी गीता देवी अपने पति धीरज के साथ शुक्रवार की दोपहर नगर से अल्ट्रासाउंड कराकर घर लौट रही थी। तभी नगर के तिर्वा रोड पर पीछे से आ रहे टेंपो में सवार युवक ने उसके गले में पड़ी सोने की चेन छीन ली और फरार हो गया।
पीड़ित की सूचना पर सक्रिय हुई कोतवाली पुलिस ने नगर की सीमा पर वाहन चेकिंग शुरू कर दी। एसपी कुंवर अनुपम सिंह के अनुसार लूट के बाद पीछा करके जनता ने लुटेरे को साथी समेत दबोच लिया। इसके बाद पहुंचे उपनिरीक्षक कमलेश कुमार ने दोनों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम सदर कोतवाली के मोहल्ला हरदेवगंज निवासी जय वर्मा उर्फ बंटी उर्फ पार्थ व ग्राम सारोतोप निवासी गोपीचंद्र बताए। इनसे तमंचा व लूटी गई सोने की चेन बरामद हुई है। लूट में प्रयोग किया जाने वाला टेंपो भी बरामद हुआ है। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है।
एसपी ने बताया कि बंटी चिरैयागंज हिंसा के मामले में दूसरे पक्ष से मुख्य अभियुक्त है। इससे पहले गुरुवार की रात हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक पक्ष से मुख्य अभियुक्त फैजी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अब तक कुल आठ आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।
चिन्हित हुई चौकी की जमीन
पांच दिन पहले चिरैयागंज मोहल्ले में हुई बवाल के बाद एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने क्षेत्र में निरंतर निगरानी के लिए पुलिस चौकी बनाने का निर्णय लिया है। इसको लेकर जगह भी चिन्हित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मोहल्ले में घटनास्थल से तकरीबन 40 मीटर की दूरी पर इमामचौक के पास जगह चिन्हित कर ली गई है। जल्द ही यहां चौकी स्थापित हो जाएगी। यहां हर समय पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी। इसके साथ ही पुलिस बल आधुनिकतम रक्षा उपकरणों, हथियारों से लैस रहेगा। दंगा नियंत्रण वाहन भी मुस्तैद रहेगा और हर समय सीसीटीवी के जरिये निगरानी की जाएगी। बताया कि क्योंकि पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं सामने आईं हैं इसलिए यहां चौकी का होना जरूरी है।
