मथुरा: रालोद के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मथुरा, अमृत विचार। नगर निकाय चुनाव की नजदीकियों को देखते हुए राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने संगठन की मजबूती के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मथुरा की कमान चौधरी राजपाल सिंह भरंगर को सौंपी है। चौधरी राजपाल सिंह भरंगर को जिले में पार्टी की …

मथुरा, अमृत विचार। नगर निकाय चुनाव की नजदीकियों को देखते हुए राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने संगठन की मजबूती के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मथुरा की कमान चौधरी राजपाल सिंह भरंगर को सौंपी है। चौधरी राजपाल सिंह भरंगर को जिले में पार्टी की मजबूती की जिम्मेदारी देने के पीछे राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी द्वारा जाट समुदाय को पार्टी से जोड़ने के रुप में भी देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें- मथुरा: कंसवध मेले की तैयारियां हुईं पूरी, विदेशों से घर आ रहे चतुर्वेदी समाज के लोग

मंगलवार को नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का पुलिस प्रशासन शोषण कर रही है। उनके ऊपर झूठे मुकद्मे लगाए जा रहे हैं। यदि यह बंद नहीं हुआ तो रालोद धरना प्रदर्शन के साथ ही सरकारी कार्यालयों में तालाबंदी कर नौकरशाहों को सबक सिखाने से पीछे नहीं रहेगी। रालोद के वरिष्ठ नेता पं. योगेश द्विवेदी ने कहा कि आगामी नगर निकाय के चुनाव को पार्टी पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी। पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर उन्हें चुनावी समर में उतारा जाएगा।

ये भी पढ़ें- मथुरा: पुलिस से बचने को नहीं खुद की सुरक्षा के लिए करें नियमों का पालन- एसएसपी

संबंधित समाचार