बरेली: बायो डिकंपोजर से पराली होगी नष्ट, जमीन होगी उपजाऊ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। कृषि विभाग की ओर से पराली नहीं जलाने को लेकर किसानों से अपील की जा रही है। जनपद से लेकर राज्य स्तर तक पर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। किसान पराली न जलाएं इसके लिए विभाग द्वारा बायो डिकंपोजर खरीदे जा रहे हैं। मंडल में अब तक 85 हजार बोतल से ज्यादा बायो …

बरेली, अमृत विचार। कृषि विभाग की ओर से पराली नहीं जलाने को लेकर किसानों से अपील की जा रही है। जनपद से लेकर राज्य स्तर तक पर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। किसान पराली न जलाएं इसके लिए विभाग द्वारा बायो डिकंपोजर खरीदे जा रहे हैं। मंडल में अब तक 85 हजार बोतल से ज्यादा बायो डिकंपोजर खरीदे गए हैं, जो किसानों को वितरित किए जा रहे हैं। जिससे किसान पराली जलाने की जगह उसका उचित निस्तारण कर सकें। बायो डिकंपोजर से जमीन की उर्वरा क्षमता भी बढ़ती है।

ये भी पढ़ें- बरेली: दोहरे शतक के करीब डेंगू, व्यवस्थाएं धड़ाम

संयुक्त कृषि निदेशक बरेली मंडल राजेश कुमार ने बताया कि बरेली, शाहजहांपुर व पीलीभीत में बायो डिकंपोजर खरीदे गए हैं। जबकि बदायूं जिले में एचपीसीएल कंपनी द्वारा किसानों से पराली खरीदने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा पराली से बायोगैस का निर्माण किया जाता है। इसके अलावा 226 टन पराली किसानों से लेकर गोशालाओं में भिजवाई गई हैं, जो मवेशियों के चारे व गोशाला में बिछाने आदि के काम में ली जाएंगी।

बरेली में 30200, शाहजहांपुर में 40000 पीलीभीत में 15000 बोतल बायो डिकंपोजर विभाग द्वारा क्रय किया गया है, जो किसानों को मुफ्त में वितरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बायो डिकंपोजर एक तरल पदार्थ है, जिसमें 250 ग्राम की एक बोतल में 200 लीटर पानी मिलाया जाता है, जिससे पराली को नष्ट किया जाता है।

पराली जलाने वालों पर 2.39 लाख का जुर्माना
विभाग द्वारा पराली जलाने वाले किसानों पर लगातार सख्ती बरती जा रही है। अब तक पराली जलाने के मामले में मंडल में लगभग 2.39 लाख का जुर्माना किसानों पर लगाया गया है। जिसमें से 84500 रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है। इसके अलावा पराली जलाने वाले 5919 किसानों को नोटिस भी जारी किए गए हैं। 52 किसानों के खिलाफ धारा 16/51 के तहत कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: नगर निगम ने नहीं दिया नए वोटरों का डेटा, नगर आयुक्त को भेजने के निर्देश

संबंधित समाचार