सरकारी इमदाद : प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ, मरीजों को मिलेगी सस्ती दवा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, जरवलरोड, बहराइच। जिले के जरवल रोड में बुधवार को प्रधान मंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि अब क्षेत्र के लोगों को सस्ती दवा के लिए चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत मरीजों को सस्ती दवा …

अमृत विचार, जरवलरोड, बहराइच। जिले के जरवल रोड में बुधवार को प्रधान मंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि अब क्षेत्र के लोगों को सस्ती दवा के लिए चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत मरीजों को सस्ती दवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ हुआ। जरवल रोड में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ देवधर शास्त्री ने फीता काटकर किया। विशिष्ट अतिथि भाकियू नेता गजराज सिंह व अभय कुमार जैन रहे।

मुख्य अतिथि ने कहा कि गरीब तबके के लोगों तक सस्ती एवं जेनेरिक दवाइयां कम मूल्य पर मिलेगी, प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना अत्यंत ही हितकारी है। जन औषधि केंद्र जरवलरोड की संचालिका खुशबू सिंह ने कहा कि आर्थिक रूप से गरीब, असहाय, कमजोर लोगों की मदद के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की स्थापना की गई है लोगों को दवा कम कीमत पर मिलेगी। इस अवसर पर संग्राम सिंह, हरकेश सिंह ,चंचल सिंह, हवलदार सिंह, संजय सिंह, योगेश सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, गुड्डू पांडेय सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:- बहराइच: जन औषधि केंद्र और भंडार गृह में नहीं मिलती दवा, महंगे मेडिकल स्टोर पर मरीज दवा खरीदने को विवश

संबंधित समाचार