OTT प्लेटफॉर्म पर मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’, इस दिन होगी रिलीज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर की आने वाली फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’ 02 दिसंबर को रिलीज होगी। मधुर भंडारकर की फिल्म इंडिया लॉकडाउन 02 दिसंबर 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी। मधुर भंडारकर ने इस फिल्म को लॉकडाउन के दौरान शूट किया था। ये भी पढ़ें:-अनन्या पांडे ने ‘कभी खुशी कभी गम’ के …

मुंबई। बॉलीवुड फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर की आने वाली फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’ 02 दिसंबर को रिलीज होगी। मधुर भंडारकर की फिल्म इंडिया लॉकडाउन 02 दिसंबर 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी। मधुर भंडारकर ने इस फिल्म को लॉकडाउन के दौरान शूट किया था।

ये भी पढ़ें:-अनन्या पांडे ने ‘कभी खुशी कभी गम’ के सीन को किया रीक्रियेट, करीना कपूर ने कहा Happy Birthday स्टार

इस फिल्म में 4 मुख्य किरदारों की अलग-अलग कहानी के जरिए भारत में कोरोना महामारी के दौरान लगे पहले लॉकडाउन की कहानी को बयां किया गया है। मधुर भंडारकर के साथ अमित जोशी और आराधना साह द्वारा लिखित, ‘इंडिया लॉकडाउन’ उन अलग-अलग व्यक्तियों के जीवन की पड़ताल करती है, जो कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन मे एक अनपेक्षित नाटकीय स्थिति में फंस गए है।

यह फिल्म डॉ. जयंतीलाल गड़ा (पेन स्टूडियो) द्वारा प्रस्तुत और भंडारकर एंटरटेनमेंट, प्रणव जैन, धवल जयंतीलाल गड़ा और अक्षय जयंतीलाल गड़ा द्वारा निर्मित है। फिल्म इंडिया लॉकडाउन में प्रतीक बब्बर, श्वेता बसु प्रसाद, साई तम्हंकर, अहाना कुमरा, जरीन शिहाब, आयशा ऐमान, सात्विक भाटिया और सानंद वर्मा जैसे कलाकार नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें:-शाहरूख ने पूरी की फैंस की मुराद , #SRKDAY इवेंट में ‘छैय्या छैय्या’ गाने पर किया जबरदस्त डांस

संबंधित समाचार