बरेली: सोने के ब्रेसलेट पर हुई दोस्त की नीयत खराब, सिर में गोली मारकर हुआ फरार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। दोस्त के घर में रुककर एक युवक ने ब्रेसलेट चुरा लिया। जब दोस्त ने उसके पास अपना ब्रेसलेट देखा तो आरोपी ने दोस्त पर हमला कर दिया। गोली उसके सिर में लगी, मरा समझ कर आरोपी फरार हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। …

बरेली, अमृत विचार। दोस्त के घर में रुककर एक युवक ने ब्रेसलेट चुरा लिया। जब दोस्त ने उसके पास अपना ब्रेसलेट देखा तो आरोपी ने दोस्त पर हमला कर दिया। गोली उसके सिर में लगी, मरा समझ कर आरोपी फरार हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: सूदखोर से परेशान महिला ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती

थाना सुभाषनगर के सुशीला बिल्डिग वाली गली में रहने वाली नम्रता गुप्ता ने बताया कि उसके बेटे यशराज गुप्ता की कैंट के लाल फाटक निवासी शिब्बू नाम के युवक से दोस्ती थी। दीपावली से दो दिन पहले शिब्बू को यशराज अपने घर पर लाया और बताया कि उसके घर में ताला पड़ा है। आज रात को रुककर शिब्बू सुबह चला जाएगा।

सुबह जब उन लोगों की आंख खुली तो शिब्बू दरवाजे पर ताला लगा होने के कारण ग्रिल कूद कर जा चुका था। साथ ही यशराज के सोने का ब्रेसलेट भी गायब था। परिजनों ने कहा कि ब्रेसलेट शिब्बू ले गया होगा। लेकिन यशराज ने मना कर दिया वह बोला दोस्त होकर शिब्बू ऐसा नहीं कर सकता है।

परिजनों ने समझा हो सकता है कि ब्रेसलेट नौकर ने चोरी कर लिया हो। बीती रात दोनों लाल फाटक से अपने कटरा चादं खां आए वहां पर उन लोगों ने खाना खाया। इस बीच जब शिब्बू ने जेब से रुपये निकाले तो उसके साथ में जेब में रखा यशराज का ब्रेसलेट भी निकल आया। शिब्बू से जब यशराज ने ब्रेसलेट के बारे में पूछा तो वह झगड़ा करने लगा।

उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर यशराज को गोली मार दी। गोली उसके सिर में लगी। वह वहीं गिर गया। इस बीच उसे मरा समझ कर शिब्बू अपने साथियों के साथ फरार हो गया। घायल हालत में वह अपने ताऊ के पास गया। उन लोगों ने परिजनों को सूचना दी। घायल हालत में उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यशराल की मां की तरफ से थाना बारादरी में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें- बरेली: शहनाई बारातघर हत्याकांड में पांच अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा

संबंधित समाचार