डुप्लीकेसी : कम्पनी मालिक की तहरीर पर तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, माधौगंज/ हरदोई । स्थानीय थाने में बुधबार के दिन दिल्ली स्थित सिस्टम व एसटूएम गुटखा कम्पनी के मालिक शिवम दुबे ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उनकी कम्पनी के दोनों ब्रांडों की डुप्लीकेसी करके गुटखा बनाकर बेंचने की बात लोगों के माध्यम से पता चली। कम्पनी के दोनों ब्राण्ड ट्रेड मार्क …

अमृत विचार, माधौगंज/ हरदोई । स्थानीय थाने में बुधबार के दिन दिल्ली स्थित सिस्टम व एसटूएम गुटखा कम्पनी के मालिक शिवम दुबे ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उनकी कम्पनी के दोनों ब्रांडों की डुप्लीकेसी करके गुटखा बनाकर बेंचने की बात लोगों के माध्यम से पता चली।

कम्पनी के दोनों ब्राण्ड ट्रेड मार्क एक्ट 1999 और कॉपी राइट एक्ट 1957 के अन्तर्गत रजिस्टर्ड हैं। दोनों ब्रांडों को कूटरचित तरीके से गुटखा बनाकर बेंचने वालों में सतेन्द्र, शिवम अवस्थी व एक अज्ञात शामिल हैं। फर्जी तरीके से कारोबार करने से कम्पनी की आर्थिक ख्याति व मानसिक नुकसान हो रहा है। जो कि कॉपी राइट एक्ट व ड्रेड मार्क एक्ट के तहत उल्लंघन है। इसके साथ ही अपराध की श्रेणी में आता है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर नकली गुटखा बनाकर बेंचने वाले दो नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

क्षेत्र के तीन लोगों की नकली गुटखा बनाकर बेंचने की संलिप्तता की खबर आग की तरह फैल गई। बुधवार को लोगों ने जानकारी के लिए थाने का सीयूजी नम्बर कई कई बार मिलाया पर स्वीच ऑफ बोलता रहा। क्षेत्र में चर्चा अवैध कारोबार से जुड़े व्यक्ति को गिरफ्तार कर पुलिस ने बड़ी मात्रा में माल व रेपर सहित मशीनों को बरामद किया है।

मामले को छिपाने के लिए खेल चलता रहा। हालांकि प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश चौधरी का कहना है कि कुछ माल बरामद हुआ है। अभी तक गिरफ्तारी नही हो पाई है। मामले की छानबीन जारी है। इस मामले में अन्य कई लोगों के तार जुड़े होने की आशंका है जिसके लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-बलरामपुर हॉस्पिटल में गंदगी मिलने पर अस्पताल प्रशासन ने सफाई कंपनी को जारी किया नोटिस

संबंधित समाचार